खेल-जगत
वेसाले सेरेवी भारतीय पुरूष, महिला रग्बी 7 टीमों के मुख्य कोच
नई दिल्ली
विश्व रग्बी हाल आफ फेम में शामिल वेसाले सेरेवी को भारत की पुरूष और महिला रग्बी 7 टीमों का मुख्य कोच बनाया गया है। फीजी के सेरेवी क्लब और राष्ट्रीय स्तर पर 15 प्रति टीम रग्बी खेल चुके हैं।
‘किंग आफ सेवंस’ कहलाये जाने वाले सेरेवी ओलंपिक में रग्बी सेवंस को शामिल करने के लिये अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के समक्ष विश्व रग्बी के सलाहकार भी रह चुके हैं। रग्बी इंडिया के अध्यक्ष राहुल बोस ने कहा, ‘‘रग्बी इंडिया में हम सभी का लक्ष्य अतीत से बेहतर प्रदर्शन करना है। हम भारतीय राष्ट्रीय सेवंस टीमों के मुख्य कोच के तौर पर वेसाले सेरेवी का स्वागत करते हैं।’’
हांगकांग सेवंस जीत चुके सेरेवी ने 2005.06 में खिलाड़ी और कोच के तौर पर फीजी को पहला विश्व सीरिज खिताब दिलाया था। वह अमेरिकी राइनोज रग्बी, जमैका सेवंस टीम और रूस सेवंस टीम के कोच रह चुके हैं।