राजस्थान-सीकर में बोरवेल में गिरी बच्ची को पाइप काटकर बचाया
सीकर/बारां.
कहते हैं कि मारने वाले से बचाने वाला हमेशा बड़ा होता है यही कहावत आज सीकर जिले के रिंग्स कस्बे में उसे समय चरितार्थ हुई जब पुलिस और लोगों ने एक चार साल की मासूम 800 फीट गहरे बोरवेल से निकाला। जानकारी के अनुसार बारां जिले का रविंद्र कुमार सहरिया अपने परिवार के साथ रिंग्स कस्बे के बालाजी विहार कॉलोनी में रह रहा था। रविंद्र कुमार सहरिया की 4 वर्षीय बेटी परी सोमवार शाम को खेलते-खेलते खुले बोरवेल में गिर गई।
मासूम बालिका के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से बोरवेल में फंसी बालिका को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन को शुरू किया गया। करीब 80 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद बालिका को बोरवेल से सकुशल बाहर निकाल लिया गया। एसडीएम दीपांशु सांगवान ने बताया कि बोरवेल की गहराई 800 फिट है। गनीमत रही की बालिका बोरवेल में पांच फुट की गहराई पर जाकर फंस गई। इसके बाद कटर मशीन से बोरवेल को खोदकर लोहे के पाइप को काटा गया और इसके बाद बालिका को से सकुशल बाहर निकाल लिया गया।