राजनीति

शाह, खट्टर, अनुप्रिया, कुमारस्वामी… मोदी सरकार के संभावित मंत्रियों की आ गई लिस्ट

नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार अपनी पूरी कैबिनेट के साथ पर और गोपनीयता की शपथ लेंगे। आज उनके साथ मंत्री बनने वाले नेताओं को फोन आने लगे हैं। मोदी सरकार 3.0 में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी,पीयुष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया सरीखे नेताओं को वापसी हो रही है। इस सरकार में सहयोगी दलों को भी मौका दिया जा रहा है। लोजपा से चिराग पासवान, हम प्रमुख जीतन राम मंझी और अपना दल की अनुप्रिया पटेल को भी शपथ ग्रहण के लिए राष्ट्रपति भवन से फोन आए हैं।

अभी तक जिन नेताओं को शपथ ग्रहण के लिए फोन आने की पुष्टि हुई है उनमें बीजेपी से राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, पीयुष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जीतेंद्र सिंह, मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत सिंह, शांतनु ठाकुर, मनसुख मांडविया, अश्विनी वैष्णव का नाम शामिल है।

टीडीपी से दो नेताओं को मंत्री बनाया जा रहा है। टीडीपी की ओर से उन दोनों सांसदों के नाम तय कर दिए गए हैं. राम मोहन नायडू किंजरापु कैबिनेट मंत्री और चंद्रशेखर पेम्मासानी आज राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ लेंगे। आपको बता दें कि एनसीपी के खाते में एक सीट गई है। प्रफुल्ल पटेल मंत्री बनेंगे।

केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने के लिए जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी, HAM चीफ जीतन राम मांझी, लोजपा से चिराग पासवान, अपना दल की अनुप्रिया पटेल, जेडीयू से ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर, आईएनएलडी के जयंत चौधरी को भी आज पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।

सांसद पार्टी
अमित शाह बीजेपी
राजनाथ सिंह बीजेपी
नितिन गडकरी     बीजेपी
ज्योतिरादित्य सिंधिया     बीजेपी
शिवराज सिंह चौहान बीजेपी
पीयूष गोयल     बीजेपी
रक्षा खडसे     बीजेपी
जितेंद्र सिंह     बीजेपी
राव इंद्रजीत सिंह बीजेपी
मनोहर लाल खट्टर      बीजेपी
मनसुख मंडाविया     बीजेपी
अश्विनी वैष्णव     बीजेपी
शांतनु ठाकुर बीजेपी
जी किशन रेड्डी बीजेपी
हरदीप सिंह पुरी बीजेपी
बंडी संजय बीजेपी
शोभा करंदलाजे बीजेपी
रवनीत सिंह बिट्टू बीजेपी
सर्वानंद सोनोवाल बीजेपी
बीएल वर्मा  बीजेपी
किरेन रिजिजू बीजेपी
अर्जुन राम मेघवाल बीजेपी
रवनीत सिंह बिट्टू बीजेपी
सर्वानंद सोनोवाल बीजेपी
शोभा करंदलाजे बीजेपी
श्रीपद नाइक बीजेपी
बीएल वर्मा बीजेपी
प्रताप राव जाधव   शिवसेना (शिंदे गुट)
रामनाथ ठाकुर     जेडीयू
ललन सिंह     जेडीयू
मोहन नायडू     टीडीपी
पी चंद्रशेखर पेम्मासानी टीडीपी
चिराग पासवान     एलजेपी (आर)
जीतनराम मांझी     HAM
जयंत चौधरी     आरएलडी
अनुप्रिया पटेल अपना दल (एस)
एचडी कुमारस्वामी जेडी (एस)
रामदास आठवले आरपीआई

मंत्री परिषद के सदस्यों से मिलेंगे मोदी

नरेंद्र मोदी शपथग्रहण समारोह से पहले नए मंत्रीपरिषद के सदस्यों के साथ अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात करेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जब प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण चल रहा होगा, उस वक्त राजधानी दिल्ली और राष्ट्रपति भवन के आसपास सुरक्षा का अभेद्य चक्र बना होगा.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button