खेल-जगत

रोहित ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बने

न्यूयॉर्क
टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में टीम इंडिया ने आयरलैंड को हराकर जोरदार आगाज किया। न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की नेतृत्व में टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच का नतीजा :

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड की टीम को 96 रन पर ऑलआउट कर दिया। जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने 13वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

बतौर कप्तान रोहित ने की धोनी की बराबरी

रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 43वीं जीत दर्ज की, इस तरह उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की. धोनी ने भी अपनी कप्तानी में भारत को 43 टी20 मैचों में जीत दिलाई थी. वहीं विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में 32 मैचों में जीत दिलाई.

भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत में सबसे बड़ा संकेत यह रहा कि हार्द‍िक ने आयरलैंड के ख‍िलाफ मैच में अपने कोटे के सभी 4 ओवर फेंके. इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में 1 मेडन फेंकते हुए और 27 रन देकर कुल 3 विकेट हास‍िल किए. 

रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के

रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में  600 छक्के पूरे कर लिए हैं.  उन्होंने 84 छक्के टेस्ट, 323 वनडे में, और 193 टी20 में जड़ें हैं. कुल मिलाकर हिटमैन ने 499 पार‍ियों में यह मुकाम हास‍िल किया. क्रिस गेल के 551 इंटरनेशनल पार‍ियों में 553 छक्के हैं; वहीं शाह‍िद आफरीदी के 508 पार‍ियों में 476 छक्के हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे

इसके अलावा इस मैच में रोहित ने एक और मुकाम भी अपने नाम किया, उनके टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे हो चुके हैं.

4000 टी20 सबसे कम गेंदों में बनाने वाले ख‍िलाड़ी

रोहित शर्मा ने इस मैच में एक और मुकाम हास‍िल किया. उनके अब टी20 क्रिकेट में 4000+  रन हो गए हैं. वह सबसे कम गेंदों में 4000 टी20 रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी बन गए हैं. रोहित ने 2860 गेंदों में 4000 रन पूरे किए. वहीं,  विराट कोहली ने 2900 गेंदों में तो बाबर आजम ने 3079 गेंदों में यह मुकाम हास‍िल किया.

कोहली के 118 टी20 मैचों में कुल 4038 रन हैं, वहीं रोहित शर्मा के अब 152 टी20 मैचों में 4026 तो बाबर आजम ने 119 मैचों में यह उपलब्ध‍ि हास‍िल की.

वहीं इस मैच के दौरान भारतीय टीम ने कई बेम‍िसाल रिकॉर्ड भी अपने नाम किए, आइए उन पर भी नजर डाल लेते हैं.

टी20 में भारत की सबसे ज्यादा लगातार जीत
8 बनाम बांग्लादेश (2009-18)
8 बनाम आयरलैंड (2009-24)*
7 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2013-17)
7 बनाम श्रीलंका (2016-17)
7 बनाम वेस्टइंडीज (2018-19)

टी20I में सबसे अधिक गेंद बाकी रहते भारत की जीत
81 बनाम स्कॉटलैंड दुबई 2021
64 बनाम बांग्लादेश हांगझोऊ 2023
59 बनाम यूएई मीरपुर 2016
46 बनाम आयरलैंड न्यूयॉर्क 2024*
41 बनाम जिम्बाब्वे हरारे 2016

इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में 4000+ रन
विराट कोहली: टेस्ट में 8848, वनडे में 13848 और टी20I में 4038
रोहित शर्मा: टेस्ट में 4137, वनडे में 10709 और टी20I में 4026*

रोहित शर्मा की रिकॉर्डतोड़ पारी :
रोहित शर्मा ने 37 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली और रिटायर हर्ट हुए। उनकी इस पारी में 3 बड़े रिकॉर्ड शामिल थे।

1. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 600 छक्के।2. सबसे कम गेंदों में 4 हजार रन पूरे करना।3. टी-20 वर्ल्ड कप में एक हजार रन पूरे करना।

मैच की अहम बातें :
आयरलैंड की गलती : आयरलैंड के लिए मैच की शुरुआत में ही एक बड़ी गलती हो गई। पहले ओवर में स्लिप में बालबर्नी ने रोहित शर्मा का कैच छोड़ दिया, जो अंततः आयरलैंड के लिए महंगा साबित हुआ।

– गेंदबाजों का प्रदर्शन : भारतीय गेंदबाजों ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, जिससे बल्लेबाजों को लक्ष्य हासिल करने में कोई कठिनाई नहीं हुई।
-तेज बल्लेबाजी : रोहित शर्मा के अलावा अन्य भारतीय बल्लेबाजों ने भी आक्रामक अंदाज में खेला और 13वें ओवर में ही मैच समाप्त कर दिया।

निष्कर्ष :
टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। रोहित शर्मा की कप्तानी और रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी ने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया है। अब भारतीय टीम अपने अगले मुकाबलों के लिए तैयार है, और उम्मीद है कि वे इसी तरह प्रदर्शन करते रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button