पूर्णिया-बिहार में मोदी-नीतीश और तेजस्वी फैक्टर झुठलाकर पप्पू यादव ने निर्दलीय ही फहराया झंडा
पूर्णिया.
बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट के नतीजे ने साफ कर दिया है कि यहां मोदी, नीतीश और तेजस्वी यादव का फैक्टर बिल्कुल भी नहीं चला। निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पप्पू यादव ने यहां से जीत कर अपना झंडा गाड़ दिया है। पप्पू यादव ने इस सीट से बड़ी जीत हासिल कर अपने विरोधियों को तगड़ा जवाब दिया है। पूर्णिया लोकसभा सीट पर एनडीए को जीत आसान लग रही थी।
लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता गया, समय के साथ पप्पू यादव सीट पर बढ़त बनाते गए। गौरतलब है कि पप्पू यादव ने चुनाव से ठीक पहले अपनी पार्टी का कांग्रेस में इसलिए विलय किया था, ताकि उन्हें पूर्णिया सीट से टिकट दिया जाए। यह सीट बाद में आरजेडी के खाते में चली गई। उसके बाद पप्पू यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ा, जिसमें उन्होंने बड़ी जीत हासिल की है। पप्पू यादव के सामने अपनी साख बचाने की चुनौती थी। उनके सामने जेडीयू से संतोष कुशवाहा और आरजेडी से बीमा भारती थे। पप्पू ने दोनों को मात दे दी है। पूर्णिया सीट से पप्पू यादव 23,847 वोट के अंतर से जीत चुके हैं।