छत्तीसगढ़-धमतरी में पुलिस ने पकड़ीं सेक्स रैकेट की छह लड़कियां और चार लड़के
धमतरी.
धमतरी कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के दानी टोला वार्ड में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ दिया है। पुलिस ने दबिश देकर 10 लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि इसमें कुछ लड़कियां बाहर से भी हैं। डीएसपी नेहा पवार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दानी टोला वार्ड में सेक्स रैकेट का कारोबार चल रहा है। जिस पर दबिश देकर 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षु डीएसपी विंकेश्वरी पिंदे के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने छापेमारी की, जहां पर छह युवतियां और चार लड़के संदिग्ध अवस्था में पाए गए। लड़कियों में कुछ बाहर राज्य की भी हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बाहर के राज्यों से लाई गई थी लड़कियां: पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि लड़कियों को दूसरे राज्यों से लाया गया था. अब पुलिस इन लड़कियों के सही लोकेशन का पता लगा रही है. पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि आखिर इनके रैकेट में और कौन कौन लोग शामिल हैं. कैसे धमतरी में बाहर के राज्यों से लड़कियों को लाया गया और सेक्स रैकेट का काम शुरू किया गया.
"मुखबिर की सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी विंकेश्वरी पिंदे के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की. धमतरी के दानीटोला वार्ड से चार युवतियां और चार लड़के संदिग्ध अवस्था में पाए गए. इनके साथ दो महिलाएं भी थी. लड़कियों में कुछ बाहर राज्य की भी हैं.आगे की कार्यवाही की जा रही है.":नेहा पवार, डीएसपी
सेक्स रैकेट के कारोबार से जुड़ी आ रही थी शिकायतें: धमतरी में काफी दिनों से सेक्स रैकेट के संचालन से जुड़ी शिकायतें आ रही थी. मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि शहर के कई इलाकों में इस तरह का रैकेट काम कर रहा है. कई बार रायपुर सहित अन्य जगहों से भी यहां लड़कियों को लाने का बात सामने आई है. इस बार पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की और 10 लोगों को इस केस में गिरफ्तार किया है.