CM अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, ‘मैं 2 जून को जेल…
नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोला है. साथ ही दिल्ली और पंजाब सरकार की उपलब्धियां गिनवाई. साथ ही भ्रष्टाचार के मामले पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, ''मैं 2 जून को जेल जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं और मुझे गर्व है कि मैं अपने देश को बचाने के लिए जेल जा रहा हूं.''
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा, ''वे (बीजेपी) कह रहे हैं कि केजरीवाल ने भ्रष्टाचार किया, लेकिन लोग कह रहे हैं कि अगर केजरीवाल भ्रष्ट हैं, तो दुनिया में कोई भी ईमानदार नहीं है. इनके पास कोई सबूत नहीं है, ये कहते हैं कि 100 करोड़ का घोटाला किया, 500 जगह छापे मारे, लेकिन एक पैसा भी बरामद नहीं हुआ''.
सीएम केजरीवाल का पीएम पर हमला
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, ''अभी एक टीवी के इंटरव्यू में पीएम मोदी से पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है तो फिर उनकी गिरफ्तारी क्यों की गई? प्रधानमंत्री जी ने कबूल किया है कि हां हमारे पास कोई सबूत नहीं है, कोई रिकवरी नहीं हुई है, वो इसलिए क्योंकि अरविंद केजरीवाल को इसमें काफी अनुभव है. पूरे देश के सामने जब पीएम ने कबूल किया है कि उनके पास कोई सबूत नहीं है तो इसका मतलब पूरा केस फर्जी है. इन्होंने मुझे इसलिए गिरफ्तार किया है क्योंकि केजरीवाल जो काम करता है वो काम पीएम मोदी जी नहीं कर सकते हैं.''
सीएम केजरीवाल ने गिनवाई उपलब्धियां
दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक ने कहा, "मैंने दिल्ली और पंजाब में लोगों को मुफ्त बिजली दी, पीएम मोदी जी ऐसा नहीं कर सकते. मैंने बच्चों के लिए शानदार सरकारी स्कूल बनाए, मोदी जी ऐसा नहीं कर सकते. मैंने लोगों के इलाज के लिए मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल खोल दिए, पीएम मोदी जी ऐसा नहीं कर सकते. जितने काम मैंने किए हैं वो प्रधानमंत्री मोदी जी नहीं कर सकते, इसलिए केजरीवाल को जेल में डाल दो.
तानाशाही के खिलाफ AAP सबसे मुखर आवाज- सीएम
आज इनकी तानाशाही और गुंडागर्दी के खिलाफ सबसे मुखर आवाज आम आदमी पार्टी की है. ये मेरी आवाज बंद करना चाहते हैं. ये मुझे तोड़ना चाहते हैं. इस दुनिया की कोई भी ताकत मुझे नहीं तोड़ सकती है. अपने देश के लिए जैसे भगत सिंह हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ गए, मैं भगत सिंह का चेला हूं. अगर देश को बचाने के लिए मुझे 100 बार भी जेल जाना पड़ेगा, मैं जाऊंगा."
3 करोड़ पंजाबी देंगे धमकी का जवाब- सीएम केजरीवाल
उन्होंने आरोप लगाते हुए ये भी कहा, ''अभी दो दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह जी लुधियाना गए थे और यहां पर पंजाब के 3 करोड़ लोगों को धमकी देकर गए हैं. 4 जून के बाद पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की बात कही है. इस गुंडागर्दी के खिलाफ ही तो मुझे जेल जाना पड़ रहा है. इसी के खिलाफ मैं आवाज उठा रहा हूं. आज तक भारत के इतिहास में किसी गृहमंत्री ने ऐसी धमकी नहीं दी है. कैसे हटा देंगे. 117 में से 92 विधायक हमारे हैं. उनको तोड़ेंगे या खरीदेंगे या धमकी देंगे?''
उन्होंने कहा, ''मैं गृहमंत्री अमित शाह जी को कहना चाहता हूं कि पंजाबियों से प्यार से मांगते तो एक-दो सीट दे देते. अब जब धमकी दी है तो 3 करोड़ पंजाबी इस धमकी का जवाब 1 जून को अच्छे से देंगे.