राजनीति

पवन खेड़ा ने कहा- पीएम मोदी ने अपने आपको देवतुल्य मान लिया, देश का राजा झूठ बोले तो दुख होता है

शिमला
देश का राजा झूठ बोले तो दुख होता है। झूठ सुन-सुनकर आने वाली नस्लें बर्बाद होती हैं। पीएम मोदी ने अपने आपको देवतुल्य मान लिया है। इसलिए वह असली मुद्दों पर बात नहीं करते हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मीडिया व पब्लिकेशन विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने बुधवार को शिमला राजीव भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में यह बात कही। उन्होंने कहा कि आजकल पीएम खुद को बायोलॉजिकल नहीं परमात्मा का अवतार मानते हैं। इसलिए उन्हें खुद पता नहीं है कि वह एक व्यक्ति भी हैं। खेड़ा ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि उनका काम पीएम मोदी को हवाई अड्डे पर ले जाना और लाना रह गया है। उन्हें खुद पता नहीं होता है कि वह भाजपा के अध्यक्ष हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि नड्डा ने तो पीएम मोदी को नरों के इंद्र ही नहीं सुरों के भी इंद्र कहा था।

उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में बेरोजगारी की दर 45.4 फीसदी हो गई। 1 घंटे में 2 नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं, जोकि चिंता की बात है लेकिन पीएम न तो बेरोजगारी पर बात करते और और न ही महंगाई पर। खेड़ा ने कहा कि देश की जनता के 10 वर्ष बेकार गए हैं। देश को सिर्फ धोखा और झूठा आश्वासन मिला है। खेड़ा ने कहा कि देश का राजा आपदा के समय गायब था। हिमाचल में आपदा से 9900 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ लेकिन जब मुआवजे की मांग की तो 1 रुपया भी नहीं दिया जबकि पीएम अक्सर हिमाचल को अपना दूसरा घर कहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button