रायपुर में मास्टर की से लॉक तोड़कर 10 बाइक चुराने वाला गिरफ्तार
रायपुर.
राजधानी रायपुर में घूम-घूमकर बाइक चोरी करने वाले आदतन चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मास्टर चाबी से बाइक का लॉक तोड़कर शातिराना दिमाग से बाइक लेकर फरार हो जाता था। आरोपी के कब्जे से 10 नग दोपहिया वाहन जब्त किया गया है। इसकी कीमती छह लाख 30 हजार रुपये आंकी गई है।
रायपुर के खम्हारडीह थाना में 25 मई को चोरी के प्रकरण में पतासाजी के दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही करण नेताम (20साल) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। अपने प्रकरण में चोरी गई एक्टीवा के अलावा रायपुर शहर के विभिन्न जगहों से सिविल लाइन, सरस्वती नगर, खम्हारडीह, रेल्वे स्टेशन के पास से अलग-अलग दोपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर छह नग एक्टीवा, एक नग डियो, एक नग डियोरो, एक नग एचएफ डिलक्स, एक नग हीरो मेस्ट्रो कुल 10 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती 6 लाख 30 हजार रुपये जब्त किया गया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से वाहनों के लॉक को खोलने वाले मास्टर चाबी को भी जब्त किया गया है। शहर के अन्य थानों में भी जब्त वाहनो के संबंध में अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया है। आरोपी विगत छह माह से चोरी की वारदात को अंजाम देते आ रहा है, जो अपने गांव के पास सिलयारी रेल्वे स्टेशन से प्रायः ट्रेन से रायपुर आकर वाहन चोरी के वारदात को अंजाम देता आया है, जिसके खिलाफ थाना आमानाका में भी अपराध पंजीबद्ध है। ग्राम खौना डेरापारा थाना धरसींवा रायपुर निवासी आरोपी करण नेताम को गिरफ्तार किया गया है।