भारतीय जूनियर पुरूष हॉकी टीम मौजूदा यूरोप दौरे के तीसरे मैच में वेरेनिजिंग पुश से 4.5 से हार गई
ब्रेडा
भारतीय जूनियर पुरूष हॉकी टीम मौजूदा यूरोप दौरे के तीसरे मैच में स्थानीय डच क्लब ब्रेडासे हॉकी वेरेनिजिंग पुश से 4.5 से हार गई। पहले मैच में पेनल्टी शूटआउट में 4.2 से जीत दर्ज करने के बाद भारत को बेल्जियम की जूनियर टीम ने पिछले मैच में 3.2 से हराया था।
कप्तान रोहित (18वां मिनट), सौरभ आनंद कुशवाह (24वां मिनट), अंकित पाल (32वां मिनट) और अर्शदीप सिंह (58वां मिनट) ने भारत के लिये गोल दागे। मेजबान क्लब ने हालांकि आक्रामक शुरूआत करके पहले ही मिनट में गोल दाग दिया और दूसरे मिनट में बढत दुगुनी कर ली।
भारत को दूसरे क्वार्टर में पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिस पर रोहित ने गोल किया। भारत की खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी क्योंकि डच क्लब ने फिर पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर दिया। सौरभ ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके अंतर कम करने का प्रयास किया। ब्रेक के बाद दूसरे ही मिनट में अंकित ने गोल किया लेकिन डच टीम ने 42वें मिनट में गोल करके फिर बढत बना ली। अर्शदीप ने 58वें मिनट में गोल करके स्कोर 4.4 कर दिया। डच टीम ने आखिरी मिनट में गोल करके जीत दर्ज की। भारतीय टीम अब 28 मई को मोंशेंग्लाबाख में जर्मनी से खेलेगी।