देश

दो किलोमीटर या उससे अधिक की दूरी वाले मतदाताओं के लिए उपलब्ध करायें परिवहन सुविधा: के. रवि कुमार

महाराष्ट्र नाव हादसा: पांच शव बरामद

चेन्नई हवाईअड्डे पर एटीसी भवन में लगी आग, कोई नुकसान नहीं

दो किलोमीटर या उससे अधिक की दूरी वाले मतदाताओं के लिए उपलब्ध करायें परिवहन सुविधा: के. रवि कुमार

मुंबई
 महाराष्ट्र में उजानी बांध में करीब 36 घंटे पहले आए अचानक तूफान में नाव के पलट जाने के बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने अब तक पांच लोगों का शव बरामद किया है, जिनमें एक ही परिवार के चार सदस्य और एक नाविक शामिल है।
आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।पुलिस के अनुसार बचाव दल ने जाधव परिवार के सदस्यों और नाविक के शवों को पानी से बाहर निकाला।बचावदल के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को दिनभर चले बड़े तलाशी अभियान के बाद आज सुबह तक पांच पीड़ितों के शवों को बरामद कर लिया गया है लेकिन गौरव डोंगरे नामक एक किशोर अभी भी लापता है और उसे ढूंढने के लिए अभियान शुरू किया गया है।मृतकों की पहचान गोकुल डी. जाधव(30), उनकी पत्नी कोमल (25), उनकी बेटी माही (03) और बेटा शुभम (01) और नाविक अनुराग अवघाड़े (35) के रूप में की गई है।

गौरतलब है कि 21 मई की रात देर रात सोलापुर शहर के कुगांव और पुणे शहर के कलाशी के बीच बांध के पानी में चलने वाली एक नाव अचानक तूफान के कारण पलट गई।सोलापुर पुलिस ने कहा कि सात यात्रियों के साथ यह नाव कुगांव से कलाशी के लिए रवाना हुआ था लेकिन बीच रास्ते में अचानक मौसम खराब हो गया और तेज हवाओं के साथ तूफान में तब्दील हो गया, जिससे बांद के पानी में तेज लहरें उठीं, जिससे छोटी नाव पलट गई और यह दुर्घटना हुई।

दो किलोमीटर या उससे अधिक की दूरी वाले मतदाताओं के लिए उपलब्ध करायें परिवहन सुविधा: के. रवि कुमार

रांची
 झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि मतदान केन्द्र क्षेत्र अंतर्गत दो किलोमीटर या उससे अधिक की दूरी पर निवास करने वाले मतदाताओं के लिए परिवहन की सुविधा बहाल करायें।कुमार ने आज जामताड़ा जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लेने दौरान कहा कि इसके लिए दुरस्थ स्थानों को चिन्हित कर मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक लाने एवं वापस छोड़ने के लिए वाहनों की टैगिंग सुनिश्चित करें। मतदान केंद्र पर उपलब्ध परिवहन सुविधा के लिए संबंधित क्षेत्र के मतदाताओं को भी जागरूक करें।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जामताड़ा जिले के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर बीएलओ द्वारा संधारित अपसेंट, सिफ्ट, डेथ (एएसडी), वोलेंटियर, मतदान केन्द्र जागरूकता समूह की सूची का अवलोकन किया। साथ ही एएसडी सूची का मिलान कराते हुए ग्रामीणों के समक्ष इसका सत्यापन भी कराया। उन्होंने मतदान दिवस के दिन मतदाताओं के सहयोग के लिए वोलेंटियर की सेवा लेने संबंधी जानकारी ली और बीएलओ से वोलेंटियर की आयु के संबंध में पूछताछ किया।

उन्होंने कहा कि मतदान के दिन वोलेंटियर की सेवा से मतदान करने आने वाले मतदाताओं को मदद मिलेगी। उन्होंने मतदाताओं के बीच बीएलओ द्वारा बांटे जा रहे वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप के वितरण कार्य में गति लाकर वितरण सुनिश्चित कराने का भी निदेश दिया। उन्होंने मतदान कक्ष की संरचना, बिजली एवं पंखा की व्यवस्था को देखा। साथ ही मतदान केन्द्र परिसर के शौचालय को स्वच्छ रखने एवं रनिंग वाटर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निदेश दिया। उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान करने की भी अपील की।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पिछले चुनाव में कम वोटिंग वाले मतदान केन्द्र जामताड़ा के कुण्डहित प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सटकी का निरीक्षण किया। यहां की एक स्थानीय निवासी 74 वर्षीय वरीष्ठ महिला मतदाता आलोका गोराई सहित सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। आलोका गोराई मतदान के लिए पूरा उत्साहित थीं। उन्होंने बताया कि उनके लोकसभा क्षेत्र में एक जून को मतदान होना है।उन्होंने सामुदायिक पुस्तकालय कपासडंगला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय केन्दुआ एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बादलपुर स्थित मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निरीक्षण में जामताड़ा के उपायुक्त कुमुद सहाय, पुलिस अधीक्षक अनिमेश नेथानी, अपर समाहर्ता-सह-उप निर्वाचन पदाधिकारी पूनम कच्छप सहित संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं निर्वाचन कार्य से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

चेन्नई हवाईअड्डे पर एटीसी भवन में लगी आग, कोई नुकसान नहीं

चेन्नई

चेन्नई हवाईअड्डे पर वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) भवन की तीसरी मंजिल पर बृहस्पतिवार तड़के आग लग गई, लेकिन इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अग्निशमन एवं बचाव सेवा के अधिकारियों ने बताया कि आशंका है की आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। आग उस स्थान पर लगी थी, जहां पुरानी वस्तुएं रखी जाती थीं।

उन्होंने बताया कि अशोक नगर और गिंडी से दमकल गाड़ियां भेजी गईं और अग्निशमन कर्मियों ने आग पर तुरंत काबू पा लिया।

इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ और हवाईअड्डे का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ।

बेंगलुरू के पांच-सितारा होटलों को बम से उड़ाने की धमकी फर्जी साबित हुई

बेंगलुरू
शहर के तीन पांच-सितारा होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली लेकिन जांच के बाद यह फर्जी निकली। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि होटलों को कथित रूप से ईमेल से धमकी मिली है जिसके बाद व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया और धमकी फर्जी साबित हुई।

होटलों को धमकी वाला यह ईमेल शहर के रामेश्वरम कैफे में एक मार्च को हुए बम विस्फोट की पृष्ठभूमि में आया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button