थाना यातायात में वाहन चालकों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन
अनूपपुर
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवार ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मंसूरी ,अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के निर्देशन एवं सी0एम0एच0ओ0 अनूपपुर डॉ अशोक कुमार अवधिया के सहयोग से आज थाना यातायात परिसर में यात्री वाहन चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।
जिसमें नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर जनक सारीवान एवं उनकी मेडिकल टीम द्वारा वाहन चालकों का आई टेस्ट, कलर ब्लाइंडनेस टेस्ट, ब्लड प्रेशर शुगर की जांच की गई, वाहन चालको की आंखों में विजन संबंधी समस्या एवं कलर ब्लाइंडनेस की बीमारी भी रोड एक्सीडेंट का कारण बन सकती है। जिसे रोकने के उद्देश्य यह कैंप आयोजित किया गया, शिविर में कुल 89 यात्री वाहन चालको द्वारा अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई गई, जिसमें सभी वाहन चालकों का आंखों का विजन नॉर्मल स्थिति में पाया गया , स्वास्थ्य जांच शिविर में 23 वाहन चालक ऐसे पाए गए, जिनका ब्लड प्रेशर हाई था एवं चार वाहन चालकों में शुगर की बीमारी पाई गई। जिन्हें उचित उपचार का परामर्श डॉक्टर साहब द्वारा दिया गया।
डॉक्टर साहब द्वारा सभी वाहन चालकों को एक नियमित दिनचर्या, संतुलित आहार, नियमित जांच एवं स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी गई। जांच शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर जनक सारीवान जिला परिवहन अधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह , गौतम थाना प्रभारी यातायात श्रीमती ज्योति दुबे ,सहायक उप निरीक्षक उमेश सिंह, प्रधान आरक्षक संजय शाह, आरक्षक गणेश यादव रामधनी तिवारी ,ओमप्रकाश प्रजापति एवं योगेंद्र सिंह की भूमिका रही ।