धार में एम्बुलेंस चालक की उदासीनता, बच्चे की मौत, बच्चे का शव को रास्ते में नीचे गिराया
धार
मध्य प्रदेश के धार जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गुरुवार को अस्पताल ले जाते समय एम्बुलेंस में ही चार साल की बच्ची की मौत हो गई. दर्दनाक यह है कि एम्बुलेंस चालक ने बच्ची के पिता से कहा कि "एम्बुलेंस मृतकों के लिए नहीं है," और उन्हें बच्ची के शव के साथ सड़क किनारे ही छोड़कर चला गया.
बच्ची के पिता धर्मेंद्र राठौर ने बताया कि उनकी बेटी जियानशी राठौर का हाथ बुधवार को टूट गया था, जिसके बाद उन्हें बदनावर के जेटीपी सरदार पटेल अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर ने अस्थायी प्लास्टर लगाया और गुरुवार को सर्जरी के लिए बुलाया. सर्जरी के तुरंत बाद, जियानशी को दौरे पड़ने लगे.
डॉक्टरों ने उन्हें लगभग 46 किमी दूर रतलाम जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही जियानशी की मौत हो गई. धर्मेंद्र ने आरोप लगाया कि "एम्बुलेंस चालक ने हमें सड़क किनारे छोड़ दिया और कहा कि यह गाड़ी बीमार लोगों को ले जाने के लिए है, लाशों के लिए नहीं."