उत्तर प्रदेश

यूपी के कन्नौज जिले में एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, 27 घायल

कन्नौज

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार को मक्का से लदा ट्रक बिहार से हरियाणा जा रहा था। ठठिया थाना क्षेत्र के होलेपुर गांव के पास वाहन को ओवरटेक करते समय डिवाइडर से टकराकर पलट गया। जिससे सड़क पर मक्का के कट्टे फैल गए। इसी दौरान पीछे से बिहार से सवारी लेकर दिल्ली जा रही तेज रफ्तार बस सड़क पर फैले मक्का के कट्टे पर चढ़ गई और अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे में बस सवार 29 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व यूपीडा कर्मियों ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहां दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में 27 लोग घायल हो गए। हादसे में गोपालगंज के कटिया थाना क्षेत्र के चकरपान गांव निवासी प्रांशु (15),गोपाल पुर गांव निवासी चन्द्रिका राय (40), मंझरिया गांव निवासी मुराद (24), पचलोरी गांव निवासी विनोद कुमार (38), महावीर (20), विष्णुपुरा गांव निवासी अनिरुद्ध कुमार (24), भूपतपुर गांव निवासी प्रकाश राय (36), आशाराम गांव निवासी अमन पांडेय (25), नावादा पपरौली गांव निवासी रमेश चंद्र (37), हथुआ गांव निवासी बूटन (35), गोपालपुर गांव निवासी विनोद कुमार (25),फुलवरिया थाना क्षेत्र के बनिया सापड़ गांव निवासी उपेंद्र कुमार (37), अमरेंद्र सिंह (32), सैनही गांव निवासी जमल अहमद (19),वथुआबाजार गांव निवासी अशरफ अली (25), भूरे गांव निवासी शुभम सिंह (21),

वहीं कुशीनगर जनपद के रोवहरी थाना क्षेत्र के अवदानटोला गांव निवासी बविता देवी (35), कमलेश (40), मीरागंज थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी आशिफ अहमद (18), साहिल अंसारी (18), पटारिया थाना क्षेत्र के कोयलापुरवा गांव निवासी मुनीम(40), गोरखपुर के कैम्परी थाना क्षेत्र के रासूपुर गांव निवासी सुग्रीव कुमार (35), कम्पियरगंज थाना क्षेत्र के राकूखैर गांव निवासी कन्हैया लाल (18), रोहतक के घमड़ गांव निवासी पूजा (32), यशपाल (40), मांजपुरआरा के सिन्हा गांव निवासी चन्दन सिंह (40), मिथलेश देवी (35) घायल हुए हैं।

गंभीर हालत होने पर चार मरीजों को कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं हादसे में गोपालगंज निवासी अशोक कुमार समेत एक अन्य की मौत हो गई है। थानाध्यक्ष किशनपाल ने बताया कि मृतक की शिनाख्त की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button