दुल्हन को शादी में देने ले जा रहे थे जेवरात और नगदी से भरा बैग बाराती गाड़ी से चोरी
रायपुर.
राजधानी रायपुर में विवाह कार्यक्रम के दौरान तीन चोरों ने मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। शातिरों ने सोने-चांदी और नगदी से भरे बैग को पार किया था। रात लगभग साढ़े आठ बजे प्रार्थी के भतीजे की बारात लाखेनगर चौक के पास पहुंची थी। बारात के दौरान बैग में विवाह से संबंधित सोने-चांदी के जेवरात और नगदी से भरा बैग पार हो गया था। वहीं मामले में एफआईआर होने के कुछ ही घंटों में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तीन लाख बीस हजार रुपये की सोने-चांदी और नगदी जब्त किया है।
प्रार्थी ईश्वरी प्रसाद हरित ने पुरानी बस्ती थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह हर्षित नगर टाटीबंध का निवासी है। 30 मार्च को प्रार्थी और उसकी पत्नी उसके भतीजे की शादि कार्यक्रम बारात में शामिल हुए थे। रात लगभग साढ़े आठ बजे प्रार्थी के भतीजे की बारात लाखेनगर चौक के पास पहुंची थी। बारात के दौरान बैग में विवाह से संबंधित सोने-चांदी के जेवरात और नगदी से भरा बैग को चेक करने पर पाया गया कि बैग वहां नहीं था। किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर फरार हो गया था। मामले की सूचना मिलते ही एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी। साथ ही घटना के संबंध में प्रार्थी, रिश्तेदारों सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ की गई। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया। मामले में मुखबिर भी लगाया गया। इस दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपियो के संबंध में मिली। पुलिस ने प्रकरण में संलिप्त लाखे नगर निवासी मोहम्मद सैफी की पतासाजी कर पकड़कर कड़ाई से पूछातछ किया गया। इस दौरान उसने अपने साथी शेख आलम उर्फ और शेख सोहेल के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना बताया। इस पर घटना में संलिप्त आरोपी शेख आलम और शेख सोहेल की भी पतासाजी कर पकड़ा गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सोने के जेवरात और नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 3लाख 20 हजार रुपये जब्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी —-
0- शेख आलम (23साल) निवासी थाना आजाद चौक, रायपुर
0- मोहम्मद सैफी (20साल) निवासी ईदगाह, रायपुर
0- शेख सोहेल (23साल) ईदगाह, रायपुर