विदेश

US के बाद कनाडा की यूनिवर्सिटीज में भी फिलिस्तीन को लेकर प्रोटेस्ट

टोरंटो
अमेरिका में इजरायल के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन लगातार उग्र होता जा रहा है. देश की दो दर्जन से ज्यादा यूनिवर्सिटीज में स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट कर रहे हैं. अब तक 2000 से ज्यादा छात्रों को अरेस्ट भी किया जा चुका है. ऐसे में ये प्रदर्शन अब अमेरिका से कनाडा के विश्वविद्यालयों तक पहुंच गया है.

कनाडा की कई यूनिवर्सिटीज में छात्र गाजा पर इजरायल के हमले के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं. कनाडा की टोरंटो यूनिवर्सिटी और मॉन्ट्रियल की मैकगिल यूनिवर्सिटी में छात्रों ने मोर्चा संभाल लिया है. ये छात्र कैंपस में ही टेंट लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा विक्टोरिया यूनिवर्सिटी, वैंकूवर आइलैंड यूनिवर्सिटी और ओटावा यूनिवर्सिटी में भी स्टूडेंट प्रदर्शन हो रहे हैं.

कनाडा के छात्रों की मांगें भी अमेरिकी छात्रों के समान है. इनकी गाजा में तुरंत स्थाई सीजफायर की मांग है. साथ ही यूनिवर्सिटी उन प्रोडक्ट्स या कंपनियों से अलग हो जाएं, जो इजरायल से जुड़ी हुई हैं.

अमेरिका के मुख्तलिफ कॉलेज कैंपस में हाल के दिनों में फिलिस्तीन समर्थकों के प्रोटेस्ट के दौरान पुलिस ने 2100 से ज्यादा स्टूडेंट्स को गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही कॉलेज में लगे तंबुओं और प्रदर्शनकारियों के जरिए कब्जा की गई इमारतों को भी खाली करा दिया है. कोलंबिया यूनिवर्सिटी की प्रशासनिक इमारत के भीतर इकट्ठा प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए एक अधिकारी ने गोली भी चलाई, जिसकी अभियोजक कार्यालय ने तस्दीक की है.

कैंपस में चली गोली
‘डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी’ एल्विन ब्राग के कार्यालय के एक प्रवक्ता डॉग कोहेन के मुताबिक, कोलंबिया यूनिवर्सिटी के कैंपस में हैमिल्टन हॉल के भीतर मंगलवार देर रात अधिकारी के जरिए चलाई गयी गोली में कोई जख्मी नहीं हुआ है. कोहेन ने बृहस्पतिवार को बताया कि गोली किसी को निशाना बनाकर नहीं चलायी गई थी और उस वक्त वहां दूसरे अधिकारी मौजूद थे, लेकिन आस-पास कोई छात्र मौजूद नहीं था. 

अमेरिका में इजरायल विरोधी प्रोटेस्ट को लेकर भिड़े ट्रंप और बाइडेन

अमेरिका में एंटी इजरायल प्रोटेस्ट पर अब राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं. एक तरफ जहां ट्रंप ने इन प्रदर्शनों पर कहा कि वे अमेरिका में जिहाद किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. वहीं, राष्ट्रपति बाइडेन ने हिंसा को गलत बताया है.

अमेरिका में हो रहे इजरायल विरोधी प्रदर्शनों पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रतिक्रिया दी है. बाइडेन ने कहा कि अमेरिका में हम लोगों के अधिकारों का सम्मान और उसकी रक्षा करते हैं ताकि उनकी आवाज को अनसुना नहीं किया जा सके. लेकिन इसके लिए किसी भी कीमत पर हिंसा, तोड़फोड़ और नफरत का सहारा नहीं लिया जा सकता.

बाइडेन ने कहा कि अमेरिका में नफरती भाषणों और हिंसा की कोई जगह नहीं है, फिर चाहे वो यहूदियों के खिलाफ नफरत हो, इस्लाम के खिलाफ नफरत हो या फिर अरबों के साथ भेदभाव. नस्लवाद की अमेरिका में कोई जगह नहीं है. ये सभी गलत हैं.

'हमें अमेरिका में जिहाद नहीं चाहिए'

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट पर कहा कि क्या किसी भी परिस्थिति में हमें गाजा जैसे हमास नियंत्रित आतंकी गढ़ से हजारों शरणार्थियों को अमेरिका लाना चाहिए. हम ये नहीं कर सकते. हमें अपना देश भी चलाना है. ये देश अच्छा रहना चाहिए. हमारा देश संकट में है.

ट्रंप ने कहा कि अगर हम ये चुनाव नहीं जीते, मुझे नहीं लगता कि हमारा देश बचेगा. मैंने कभी ये सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं किया. लेकिन मुझे लंबे समय से ऐसा महसूस हो रहा था. मुझे सच में लगता है कि हमारा देश नहीं बचेगा. ऐसे बहुत सारे मुस्लिम देश हैं, जिनका हमें सामना करना है. हमें अमेरिका में जिहाद नहीं चाहिए. हम नहीं चाहते कि हमारे महान शहर आतंकवाद का गढ़ बन जाएं.

ट्रंप ने कहा कि एक बार राष्ट्रपति बन जाने के बाद मैं दोबारा ट्रैवल बैन पर काम करूंगा, शरणार्थियों के अमेरिका के आने पर रोक लगेगी और आतंकियों को इस देश से दूर रखा जाएगा.

अमेरिका में कहां-कहां हो रहे प्रोटेस्ट?

इजरायल के विरोध में अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों में प्रदर्शन हो रहे हैं. ये प्रोटेस्ट राजधानी वॉशिंगटन सहित देशभर के 22 से ज्यादा राज्यों में हो रहे हैं.

– कोलंबिया यूनिवर्सिटी

– कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी

– येल यूनिवर्सिटी

– न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी

– जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी

– ब्राउन यूनिवर्सिटी

– अमेरिकन यूनिवर्सिटी

– यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड

– कॉर्नैल यूनिवर्सिटी

– यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया

– प्रिंसटन यूनिवर्सिटी

-टेम्पल यूनिवर्सिटी

– नॉर्थ ईस्टर्न यूनिवर्सिटी

– यूनिवर्सिटी ऑफ पीटर्सबर्ग

– यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफॉर्निया

– यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन

– इंडियाना यूनिवर्सिटी

– यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन

– यूनिवर्सिटी ऑफ मिनिसोटा

– यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो

– मियामी यूनिवर्सिटी

– यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया

– यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button