मध्यप्रदेश
मारुति नंदन को लगाया 201 किलो का भोग
भोपाल
मारुति नंदन हनुमान जी का जन्मोत्सव आज धूमधाम से मनाया गया। श्री बजरंग मंदिर पंपापुर हर्ष वर्धन नगर 90 वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। मंदिर में अखंड रामायण और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। बजरंग बली की जयंती पर मंदिर को गुब्बारों से सजाया गया और हनुमान जी का अभिषेक और स्वर्ण से श्रृंगार किया गया। इसके साथ ही 201 किलो प्रसाद का भोग लगाया गया। मंदिर के पुजारी पंडित लोकेश शर्मा ने बताया कि नवाबी काल से जंगलों के बीच बसा हुआ अघोरियों से सिद्ध हनुमान मंदिर 90 वर्ष में प्रवेश कर चुका है। शाम को भंडारा आयोजित किया गया।