आज यूपी के अलीगढ़ में पीएम मोदी भरेंगे हुंकार, अमित शाह और जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ में करेंगे रैली
अलीगढ़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सोमवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. वहीं केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) छत्तीसगढ़ में हुंकार भरते नजर आएंगे. भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दोपहर दो बजे के लगभग चुनावी रैली को संबोधित कर भाजपा उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे.
अगर आप किसी काम से निकल रहे हैं तो यह जान लें कि पीएम की रैली को देखते हुए अलीगढ़ में यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। भारी वाहनों को शहर के अंदर नहीं घुसने नहीं दिया जाएगा। ज्यादातर बड़े वाहनों को बाईपास से होकर गुजारा जाएगा।
सीएम योगी भी पीएम के साथ रहेंगे मौजूद
इस जनसभा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी संबोधित करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री आगरा के किरावली क्षेत्र में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी रूहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली में आयोजित सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
यहां जनसभा करेंगे उप मुख्यमंत्री
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सीतापुर तथा ब्रजेश पाठक लखीमपुर खीरी व उन्नाव, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह हरदोई, तथा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति कानपुर में भाजपा के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलनों को संबोधित करेंगे।
माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी अमरोहा, प्रदेश उपाध्यक्ष कान्ता मेरठ, पश्चिम के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र सिसौदिया बागपत और प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ल सिद्धार्थनगर व संतकबीरनगर में विभिन्न चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया मेरठ में अधिवक्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे।