झारखंड में अब कक्षा केजी से आठवीं तक के स्कूल सुबह सात बजे से 11.30 बजे तक ही खुले रहेंगे
रांची
चंपई सोरेन की सरकार ने झारखंड में बढ़ती गर्मी और लू को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया है। अब कक्षा केजी से आठवीं तक के स्कूल सुबह सात बजे से 11.30 बजे तक ही खुले रहेंगे। इसी तरह नौवीं क्लास से 12वीं कक्षा तक के स्कूल का समय सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक हो गया। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक तथा निजी स्कूलों पर लागू होगा।
बाधित होने वाली पढ़ाई की क्षतिपूर्ति बाद में होगी
जारी आदेश में कहा गया है कि स्कूलों में प्रार्थना सभा, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों का संचालन धूप में नहीं होगा। सरकारी स्कूलों में पीएम पोषण योजना (मध्याह्न भोजन) पूर्व की तरह संचालित होती रहेगी। स्कूलों के समय में बदलाव के कारण बाधित होने वाली पढ़ाई की क्षतिपूर्ति की जाएगी। इसे लेकर विभाग बाद में आदेश जारी करेगा।