शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा में इको क्लब अंतर्गत वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
भोपाल
शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा मे इको क्लब द्वारा आज दिनांक 20/04/2024 को "पृथ्वी का संरक्षण" विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उमेश कुमार धुर्वे के मार्गदर्शन में एवं इको क्लब प्रभारी डॉ. सतीश बालापुरे के निर्देशन में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर प्रभारी श्री मनोज कुमार प्रजापति ने छात्राओं को पर्यावरण का महत्व बताया, डॉ. टी टी इक्का ने बताया कि दैनिक जीवन में कैसे अपनी आदतों को बदलकर पर्यावरण के लिए कार्य कर सकते हैं।
डॉ. सतीश बालापुरे ने विश्व पर्यावरण दिवस पर संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2024 की थीम "गृह बनाम प्लास्टिक" बताते हुए प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए प्रयासों को अपनाने का महत्व को समझाया। श्री रजनीश जाटव ने बताया कि प्रकृति के अत्याधिक दोहन के कारण हमारे पर्यावरण को जो नुकसान हो रहा है आगामी आने वाली पीढ़ियों को उसका नुकसान भोगना ना पड़े इसके लिए हम सबको मिल कर प्रयास करना है। । मंच संचालन डॉ. राकेश निरापुरे तथा आभार डॉ. पदम शर्मा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की श्री रजनीकांत वर्मा, कु.आकांक्षा पांडे, डॉ. दुर्गा मीना, डॉ.के आर कोसे, डॉ.नीरज विश्वकर्मा, डॉ.रीमा नागवंशी, डॉ. वर्षा भिंगारकर, श्रीमती संगीता कहार, श्री प्रवीण साहू, कु. सुदर्शना राज, डॉ. मनीष दीक्षित, डॉ. गजेंद्र वाईकर एवं समस्त प्राध्यापक तथा छात्राएं उपस्थित रही।