गर्मी को न बनने दें अपनी सरकार बनाने में में बाधा – सारिका घारू
गर्मी तो हर साल आती है लेकिन सरकार बनाने का मौका आता है पांच साल बाद
गर्मी को न बनने दें अपनी सरकार बनाने में में बाधा – सारिका घारू
1 प्रतिशत भी कम वोट का मतलब लगभग दस हजार लोगों का अपनी जिम्मेदारी से दूर होना – सारिका घारू
द्वितीय चरण के मतदान की अब आ गई बारी,मतदाता करले वोटिंग की तैयारी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन के मार्गदर्शन में सारिका का जागरूकता कार्यक्रम
भोपाल
प्रथम चरण के मतदान के बाद अब आ गई है बारी आगामी शुक्रवार 26 अप्रैल के द्वितीय चरण के मतदान की । अप्रैल माह में होने वाली विवाह, धार्मिक सांस्कृतिक एवं हर गतिविधि में गर्मी का सामना तो करना ही होगा तो इसमें सिर्फ चुनावो से दूर रहने का बहाना क्यों बनायें । इस बात को बताते हुये तथा शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पाने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे स्वीप आईकॉन सारिका घारू ने मतदाताओं को आ गये लोकसभा चुनाव, वोट करना न कोई भूले का संदेश दिया ।
सारिका ने मतदाताओ को कहा कि ये चुनाव पांच साल मे आते एक बार हैं इसमे वोट देना हमारा अधिकार है । ध्यान रखें गर्मी हर साल आती है लेकिन आपको अपनी सरकार चुनने का मौका पांच साल मे एक बार मिलता है । एक प्रतिशत भी कम वोट का मतलब लगभग दस हजार लोगों का अपनी जिम्मेदारी से दूर होना होता है और आप जानते ही हैं कि कई बार हार –जीत का अंतर सिर्फ कुछ ही वोट का भी रह जाता है ।