एजुकेशनदेश

झारखंड बोर्ड 10वीं ज्योत्सना टॉपर बनीं, एक ही स्कूल से तीनों ने किया टॉप

रांची

झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नतीजे घोषित किए. इस साल माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में पास हुए छात्रों का ओवरऑल पास प्रतिशत 90.39 रहा है. इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में 54.20 प्रतिशत छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन, 40.63 प्रतिशत छात्रों ने सेकेंड डिवीजन और 5.17 प्रतिशत छात्रों ने थर्ड डिवीजन में परीक्षा पास की है.

छात्रों का परिणाम बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. इसके अलावा छात्रों की सहूलियत के लिए aajtak.in पर भी झारखंड बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट होस्ट किया जा रहा है. नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

इस साल, जेएसी परीक्षा 6 फरवरी से 26 फरवरी तक पेन और पेपर मोड में हुई थी. करीब 4 लाख से अधिक छात्र जेएसी मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, जो राज्य भर के 1,238 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. पिछले साल, 10वीं बोर्ड का ओवरऑल पास प्रतिशत 95.38 रहा था, जिसमें दो-तिहाई से अधिक छात्र यानी 66.23 प्रतिशत ने फर्स्ट डिवीजन से पास हुए थे.

JAC 10th Toppers: 496 अंकों के साथ ज्योत्सना ज्योति ने किया टॉप, लड़कियों ने मारी बाजी

1. ज्योत्सना ज्योति 496 अंक
2. सना संजुरी 493 अंक
3. करिश्मा कुमारी 492 अंक
4. श्रृष्टि सोम्या 492 अंक
5. प्रतिभा महतो 492 अंक

झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब आएगा?
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने पिछले साल 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी करने के हफ्तेभर बाद 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी किया था. इसलिए उम्मीद है कि बोर्ड अप्रैल के चौथे सप्ताह में 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर सकता है. हालांकि बोर्ड ने अभी 12वीं का रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की घोषणा नहीं की है. इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि छात्र ताजा जानकारी के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

रिजल्ट चेक करने का तरीका

स्‍टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, आधिकारिक वेबसाइट jac.jharhand.gov.in या jacresults.com पर जाना होगा.

स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक को क्लिक करना होगा.
स्‍टेप 3: अब अपनी क्‍लास के रिजल्‍ट पर क्लिक करना होगा.
स्‍टेप 4: रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करना होगा.
स्‍टेप 5: मार्कशीट स्‍क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें.

यहां चेक करें झारखंड बोर्ड रिजल्ट
झारखंड बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharhand.gov.in या jacresults.com के अलावा आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर भी अपनी परिणाम चेक कर सकते हैं. बता दें कि छात्रों को उनकी ओरिजिनल मार्कशीट अपने स्कूल से ही मिलेगी.

झारखंड बोर्ड 10वीं में ए ग्रेड के लिए कितने अंक है आवश्यक

जैक झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट: झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा में ए+ ग्रेड प्राप्त करने के लिए छात्रों को 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है.

ए+ ग्रेड – 80% और उससे अधिक
ए ग्रेड – 60% से 80%
बी ग्रेड – 45% से 60%
सी ग्रेड – 33% से 45%
डी ग्रेड – 33% से नीचे

 झारखंड बोर्ड 10वीं में पास होने के लिए कितने प्रतिशत चाहिए अंक

जैक झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट: झारखंड बोर्ड के न्यूनतम अंक मानदंड के अनुसार छात्रों को कक्षा 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है. इस प्रकार छात्रों को पास होने के लिए 100 में से कम से कम 30 अंक और कुल मिलाकर 150 अंक आवश्यक हैं.

90.39 प्रतिशत छात्र हुए पास

इस साल का ओवरऑल पास प्रतिशत 90.39 रहा है. दो लाख पांच हजार 110 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं. वहीं, एक लाख 53 हजार 723 छात्र सेकंड डिवीजन से पास हुए हैं और 19 हजार 555 छात्रों की थर्ड डिवीजन आई है. फर्स्ट डिवीजन का पास प्रतिशत 54.20, सेकंड का 40.65 और थर्ड का 5.17 प्रतिशत रहा है.

चार लाख से ज्यादा छात्रों ने दी है परीक्षा

करीब 4 लाख से अधिक छात्र जेएसी माध्यमिक बोर्ड परीक्षा (JAC 10th Exam 2024) के लिए उपस्थित हुए थे, जो राज्य भर के 1,238 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस सभी छात्रों का रिजल्ट जारी हो चुका है. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर विजिट कर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा aajtak.in की वेबसाइट से भी डायरेक्ट अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button