भेशलगान ने चुनाव का किया बहिष्कार
डिंडोरी
जिला मुख्यालय से लग भाग 5 कि मी दूर जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत धुर्रा पंचायत के ग्राम भेशलगान में पानी की समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीणों ने चुनाव का किया बहिष्कार।
यह है मामला
लगातार पानी की समस्याओं से जूझ रहे भेशलगान के ग्रामीणों ने लोक सभा चुनाव का बहिष्कार कर अपना रोष प्रदर्शन शांति पूर्वक करते हुए अपनी समस्याओं से निजात पाने के लिए एकत्रित होकर चुनाव न डालने का निर्णय लेकर आला अधिकारीयो को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए पानी की समस्या से निजात दिलाने।की बात रखी है। ग्रामीणों का कहना की अगर पानी की समस्या से निजात दिलाई जाती है तो अभी पूरा गांव बोट डालने को तैयार है हमे कोई।भी परेशानी नहीं शासन प्रशासन से यही प्रार्थना है की हमे हमारी समस्या से निजात दिलाने की कृपा करे ताकि इस भीषण गर्मी में पानी से होने वाली समस्या का निवारण हो सके।
ग्रामीणों का कहना
हमारी पानी की समस्या दूर होने के साथ ही हम बोट डालना चालू कर देंगे।
इनका कहना
आज हर संभव प्रयास किया जा रहा है हम इसे चालू करने के।लिए संबाधित अधिकारियों से बात कर रहे है।
तहसीलदार
पंकजतिवारी