मध्यप्रदेश

अमित शाह ने नेताओं को साफ कर दिया है कि यह चुनाव पार्टी के लिए अहम है

छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा प्रवास पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दूसरे दिन बुधवार को ऊंठखाना स्थित प्राचीन राम मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए। सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा समेत सभी पदाधिकारियों से 40 मिनट चुनाव को लेकर बातचीत की। उन्होंने नाराज चल रहे कुछ नेताओं से भी चर्चा की। पूर्व कैबिनेट मंत्री रमेश दुबे से भी बंद कमरे में चर्चा की। इस दौरान कहा कि चुनाव व्यक्ति का नहीं पार्टी का है। कहीं कोई कमी है तो पार्टी विश्लेषण कर बाद में निर्णय लेगी।

गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार शाम छिंदवाड़ा आए। उन्होंने मंगलवार शाम को रोड शो किया था। रोड शो के बाद शाह ने पहले कोर कमेटी और फिर नाराज नेताओं के साथ अलग से बैठक की। इनमें पूर्व मंत्री चंद्रभान सिंह चौधरी, पं. रमेश दुबे, ताराचंद बावरिया सरीखे नेता शामिल रहे। शाह ने सभी नेताओं से साफ कहा कि यह चुनाव पार्टी के लिए अहम है। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी।

छिंदवाड़ा प्रवास के दूसरे दिन गृह मंत्री अमित शाह रामलला के दर्शन के बाद वे छिंदवाड़ा से दिल्ली के लिए रवाना हुए। इसके पूर्व उन्होंने स्थानीय भाजपा नेताओं से मुलाकात की और उन्हें पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए मार्गदर्शन दिया। एक दिन पूर्व छिंदवाड़ा पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के लिए फव्वारा चौक से छोटी बाजार तक एक घँटे का रोड शो किया था और देर रात तक भाजपा नेताओं के साथ मंत्रना की।

अमित शाह की भाजपा के नाराज नेताओं को नसीहत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कमल नाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में पहले कोर कमेटी और फिर नाराज नेताओं के साथ अलग से बैठक की। इनमें पूर्व मंत्री चंद्रभान सिंह चौधरी, पं. रमेश दुबे, ताराचंद बावरिया सरीखे नेता शामिल हैं। शाह ने सभी नेताओं को साफ कर दिया है कि यह चुनाव पार्टी के लिए अहम है। इसमें कोई कमी रहती है तो पार्टी बाद में उसका विश्लेषण कर अपना निर्णय लेगी।

दौरे के जरिए वोटों को साधने की कवायद
रोड शो के रूट में लोग अपने घरों की गैलरी में खड़े होकर और छतों पर खड़े रहे वो अमित शाह पर फूल बरसाते नजर आए। रोड शो को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं, बताया जा रहा है कि बुधवार को रामनवमी का त्योहार है, ऐसे में दौरे के जरिए वोटों को साधने की कवायद की गई।

भाजपा के सभी खेमों को एकजुट कर एकता का संदेश देने का भी प्रयास किया
व्यापारियों की दुकान के सामने पहले से ही बेरिकेटिंग कर दी गई थी। सिवनी और नरसिंहपुर की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग दादा धूनी वाले बाबा मैदान, पुलिस लाइन ग्राउंड में रहेगी। नागपुर और बैतूल रोड से आने वाले वाहनों को पोला ग्राउंड, ईएलसी चौक, चर्च कंपाउंड ग्राउंड, श्रीनाथ स्कूल में पार्किंग रहेगी। परासिया रोड से आने वाले वाहनों को बर्मन की जमीन, बगीचा मैदान में खड़ा कराया जाएगा।

नहीं जीत पाई थी बीजेपी
राज्य में 29 लोकसभा सीटों में से भाजपा ने 28 सीटों पर पिछले चुनाव में जीत दर्ज की थी। छिंदवाड़ा ही एक मात्र सीटे ऐसी थी जहां बीजेपी जीत दर्ज नहीं कर पाई थी। इतना ही नहीं साल 1980 के बाद सिर्फ एक चुनाव 1997 में ही भाजपा जीत सकी थी। यहीं कारण है कि भाजपा ने इस सीट को हर हाल में इस बार जितना चाह रही है । राज्य में पहले चरण में छह संसदीय सीटों पर मतदान होने हैं, उनमें छिंदवाड़ा लोकसभा सीट भी शामिल हैं। यहां 19 अप्रैल को मतदान होगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो में जुटी भीड़
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को फव्वारा चौक से छोटी बाजार तक रोड किया। जिसके बाद भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा की और जिले के समीकरण को समझने की कोशिश की। रोड शो के साथ ही गृह मंत्री ने जिले में रात्रि विश्राम किया। इस दौरान देर रात तक भाजपा नेताओं से मेल मुलाकात का दौर जारी रहा।रोड शो को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस ने विशेष तैयारियां की थी।एसपी ने खुद व्यवस्था की कमान संभाली। मुख्य मार्ग और गलियों में बैरिकेडिंग की गई थी। दोनों ओर इमारतों पर भी पुलिस-प्रशासन की नजर रही। दिनभर शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहा।

11 अप्रैल को मध्य प्रदेश के मंडला और कटनी में जनसभा करने आए थे
इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 11 अप्रैल को मध्य प्रदेश के मंडला और कटनी में जनसभा करने आए थे। छिंदवाड़ा सीट से 2024 के चुनाव में कांग्रेस ने पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को मैदान में उतारा है।नकुलनाथ वर्तमान में छिंदवाड़ा सांसद हैं। 2019 में नकुलनाथ ने पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा और भाजपा के नत्थन शाह को 37 हजार वोटों से शिकस्त दी थी। गृहमंत्री के छिंदवाड़ा आगमन एवं रोड शो के लिए भाजपा संगठन द्वारा आदिवासी अंचल से पारंपरिक गोंडी शैला नृत्य किया।रोड शो कुल 16 फेज में हुआ यानि फव्वारा चौक से छोटी बाजार तक कुल 16 गलियों को कनेक्ट किया। रोड शो में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव,प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा,महाकौशल क्लस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button