मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, रेलवे ने 11 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया, जाने रूट-शेड्यूल

भोपाल

मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। गर्मी की छुट्टियों और आगामी त्यौहारों को देखते हुए रेलवे ने 11 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह भोपाल , सतना, सागर, जबलपुर, कटनी, खंडवा, उज्जैन, विदिशा, इटारसी से चलाई जाएगी, इससे यात्रियों को बहुत लाभ मिलेगा। आईए देखते है इन ट्रेनों के नाम और शेड्यूल-रूट………

एमपी से होकर चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें

    गाड़ी संख्या 09041 उधना-छपरा स्पेशल ट्रेन 17 और 18 अप्रैल, 2024 को 11:25 बजे उधना से प्रस्‍थान करेगी।यह ट्रेन अगले दिन 19:00 बजे छपरा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09042 छपरा-उधना स्पेशल 16, 18 और 19 अप्रैल, 2024 को 23:00 बजे छपरा से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन प्रातः 07:30 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना स्टेशनों पर रुकेगी।

    गाड़ी संख्या 09037 उधना-भागलपुर स्पेशल शनिवार और मंगलवार 16 अप्रैल 2024 को उधना से 11:25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09038 भागलपुर-नंदुरबार स्पेशल रविवार और बुधवार, 14 और 17 अप्रैल 2024 को भागलपुर से 23:00 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार तथा शुक्रवार को प्रातः 07:00 बजे नंदुरबार पहुंचेगी।यह ट्रेन दोनों दिशाओं में खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना स्टेशनों पर रुकेगी।

    गाड़ी संख्या 09040 जयनगर-नंदुरबार स्पेशल मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 को जयनगर से 02:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12:00 बजे नंदुरबार पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना स्‍टेशनों पर रुकेगी।

    गाड़ी संख्या 09343 डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.04.2024 से 27.06.2024 तक प्रति गुरुवार को डॉ. अम्बेडकर नगर स्टेशन से 18.30 बजे प्रस्थान ,संत हिरदाराम नगर,विदिशा, अगले दिन शुक्रवार को बीना स्टेशन से होते हुए 18.30 बजे पटना स्टेशन पहुँचेगी।

    गाड़ी संख्या 09344 पटना-डॉ. अम्बेडकर नगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.04.2024 से 28.06.2024 तक शुक्रवार को पटना स्टेशन से 21.30 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 16.00 बजे बीना , विदिशा, संत हिरदाराम नगर से होते हुए डॉ. अम्बेडकर नगर स्टेशन पहुँचेगी।

    इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी , 02 वातानुकूलित तृतीय इकोनोमी श्रेणी ,06 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 01 वातानुकूलित पेंट्रीकार एवं 02 जनरेटरकार सहित कुल 22 कोच रहेंगे।रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी स्टेशनों पर रुकेगी।

    गाड़ी संख्या 09525 हापा-नाहरलगुन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 17 अप्रैल से 26 जून तक (प्रत्येक बुधवार) को हापा स्टेशन से 00.40 बजे प्रस्थान कर,17.05 बजे शाजापुर, 18.20 बजे ब्यावरा राजगढ़ , 20.00 बजे गुना , 22.18 बजे शिवपुरी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन (शुक्रवार को) 16.00 बजे नाहरलगुन स्टेशन पहुंचेगी।

    गाड़ी संख्या 09526 नाहरलगुन-हापा एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 20.04.2024 से 29.06.2024 तक (प्रत्येक शनिवार) को नाहरलगुन स्टेशन से 10.00 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन (सोमवार को) 02.15 बजे शिवपुरी , 04.40 बजे गुना , 06.08 बजे ब्यावरा राजगढ़ , 07.18 बजे शाजापुर और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए चौथे दिन (मंगलवार को) 00.30 बजे हापा स्टेशन पहुंचेगी।

    इस गाड़ी में 01 वतानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 15 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रूठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर स्टेशनों पर रुकेगी।

    गाड़ी संख्या 07305 हुबली(कर्नाटक)-गोमतीनगर (लखनऊ) स्पेशल ट्रेन, प्रत्येक रविवार 14, 21, 28 अप्रैल और 05, 12, और 19 मई को बैतूल स्टेशन पर आयेगी।आमला स्टेशन पर इसका आगमन शाम 6 बजकर 8 मिनट ,बैतूल स्टेशन पर शाम 6 बजकर 26 मिनट और घोड़ाडोंगरी स्टेशन पर 7 बजकर 1 मिनट पर होगा और एक मिनट के ठहराव के बाद आगे के लिए रवाना हो जायेगी।

    गाड़ी नम्बर 07306 गोमतीनगर-हुबली ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 16 अप्रैल से 21 मई 2024 तक हर मंगलवार को गोमतीनगर से 10 बजकर 45 मिनट पर प्रस्ठान करेगी ।यह वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन शाम 4 बजकर 40 मिनट, ललितपुर जंक्शन 5 बजकर 37 मिनटस, भोपाल 8:45 बजे, इटारसी रात 10 बजकर 35 मिनट और घोड़ाडोंगरी देर रात 11 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button