प्रेम विवाह के बाद पत्नी नहीं बोल पाई अंग्रेजी, पति का साथ रखने से इनकार, रिश्ता टूटा
आगरा
ताजनगरी में रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में अजब गजब मामला पहुंचा. एक युवती का आरोप है कि तीन माह पहले ही लव मैरिज की थी तब सबकुछ ठीक ठाक था. पति उसे खूब प्यार करता था. खूब बातें करता था उसका ख्याल भी रखता था. अब 15 दिन से मायके में हूं. क्योंकि, मुझे अंग्रेजी में बात करना कम आता है. पति घर में भी अंग्रेजी में बात करता है. अंग्रेजी में बात नहीं करने पर पति अभद्रता करता है. इससे घर में विवाद होता है. परिवार परामर्श केंद्र में पति और पत्नी की काउंसलिंग की गई मगर, पति ने अंग्रेजी बात नहीं करने पर पत्नी को साथ रखने से इनकार कर दिया. जिससे दोनों में सुलह नहीं हुई. इस मामले में मुकदमे की संस्तुति की गई है.
काउंसलिंग में युवती ने बताया कि वह कमलानगर की रहने वाली है. एक साल पहले दक्षिण भारत का एक युवक गुरुग्राम में एक निजी बैंक में नौकरी करता है. वो आगरा ट्र्रेनिंग के लिए आया था. तभी दोनों ही मुलाकात हुई थी. जो दोस्ती में बदल गई. दोस्ती प्यार में बदली तो दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं. आज से तीन माह पहले दोनों ने लव मैरिज ली. अभी पंद्रह दिन से वह मायके में रह रही है.
अब पति को नहीं पसंद
युवती का आरोप है कि पति अंग्रेजी बोलता है. वह ठीक से अंग्रेजी नहीं बोल पाती है. उसे हिंदी में अच्छी तरह से बात करना आता है. पहले सबकुछ ठीक था अब पति को उसका हिंदी में बात करना पसंद नहीं है इसलिए, घर में विवाद होने लगा. पति ने उस पर दबाव बनाया है कि सिर्फ अंग्रेजी में ही बात करे. इससे वह परेशान होने लगी क्योंकि, जब भी हिंदी बोलती तो पति उसके साथ अभद्रता करता है. पंद्रह दिन पहले मायके आ गई.
पति नहीं रखना चाहता पत्नी को
काउंसलिंग में पति ने कहा कि वह दक्षिण भारतीय है. हिंदी ठीक से नहीं बोल पाता है इसलिए, पत्नी से बात करने और समझने में परेशानी होती है. इस बारे में काउंसलर डॉ. अमित गौड़ ने बताया कि पति ने काउंसलिंग में पत्नी को साथ रखने से साफ इनकार कर दिया. पति को काउंसलिंग में समझाया कि पत्नी को अंग्रेजी में बात करना सिखाए. उससे आम बोल चाल की भाषा में बात करे मगर, वो इसके लिए तैयार नहीं है. इसकी वजह से पति और पत्नी में समझौता नहीं हो पाया है. इसलिए, इस मामले में मुकदमे की संस्तुति की गई है.