गर्मी की छुट्टियों को देखते दक्षिण पूर्व रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की
बोकारो
गर्मी की छुट्टियों को देखते दक्षिण पूर्व रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। इसके तहत दुर्ग-पटना समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन की 19 अप्रैल को दुर्ग से खुलेगी और चार मई को अंतिम ट्रेन पटना जाएगी। दुर्ग से यह ट्रेन दोपहर 1.35 बजे खुलेगी।
दूसरे सुबह तीन बजे बोकारो पहुंचेगी। यहां से गोमो, गया होते हुए पटना पहुंचेगी। वहीं, सिकंदराबाद-पटना समर स्पेशल का विस्तार चार अगस्त तक तथा हैदरबाद-पटना समर स्पेशल ट्रेन का विस्तार दो अगस्त कर दिया गया है। इसके साथ बोकारो से पटना जाने के लिए नियमित रूप से चलने वाली चार ट्रेनें अतिरिक्त होंगी।
इसके अतिरिक्त 02839/02840 शालीमार-पुरी-शालीमार एक्सप्रेस, 07223/07224 सिकंदराबाद-संतरागाछी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 07223 सिकंदराबाद-संतरागाछी स्पेशल, 07225/07226 सिकंदराबाद-शालीमार-सिकंदराबाद ग्रीष्मकालीन स्पेशल सहित अन्य रूटों पर भी ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया है।