सोहराबुद्दीन केस का मुख्य गवाह मोहम्मद आजम पुलिस के हत्थे चढ़ा
उदयपुर.
पुलिस ने आज सुबह सोहराबुद्दीन केस में सीबीआई के मुख्य गवाह मोहम्मद आजम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आजम के कब्जे से एक बगैर लाइसेंस की पिस्टल भी जब्त की है। पुलिस के अनुसार आजम पर हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, व्यापारियों को डरा-धमकाकर हफ्ता वसूलने जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं।
ज्ञात हो की 17 मई को गैंगस्टर सोहराबुद्दीन शेख, उनकी पत्नी कौसरबी और उनके सहयोगी तुलसीराम प्रजापति की कथित न्यायेतर हत्याओं से संबंधित हाई-प्रोफाइल मामले में एक महत्वपूर्ण गवाह आजम खान को उदयपुर सेंट्रल जेल से अजमेर जिले के घोघरा में उच्च सुरक्षा वाली जेल में भेज दिया गया. खान के एक रिश्तेदार ने मुझे बताया कि जब वह उदयपुर में था उस दिन सुबह करीब 10.30 बजे उन्होंने उससे कैदियों से बात करने के लिए उपयोग होने वाले एक फोन के जरिए बात की थी. उन्होंने याद किया कि खान ने उन्हें बताया था कि पुलिस अधिकारियों ने उन्हें लगभग आधे घंटे पहले फैसले के बारे में सूचित किया था. रिश्तेदार ने कहा, “यह सब अचानक हुआ".