देश
झालावाड़ में एक करोड़ की एक किलो मेस्केलिन के साथ तस्कर गिरफ्तार
झालावाड़.
झालावाड़ जिले की भवानी मंडी पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान जुल्मी रोड पर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। नारकोटिक्स और पुलिस की सयुक्त कार्रवाई में उत्तर प्रदेश का खुशनूद पकड़ा गया है। आरोपी मादक पदार्थ मेस्केलिन को कपड़े में छुपा कर उत्तरप्रदेश लेकर जा रहा था। पुलिस ने उसके पास से एक किलो 20 ग्राम मेस्केलिन जब्त किया है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ 2 लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी और सघन चेकिंग अभियान चला रखा है। इस दौरान पुलिस नशीला पदार्थ, रुपये समेत अन्य मामलों में बड़ी सफलता मिल रही है।