घोषणापत्र में CAA पर बोलने से डर रही कांग्रेस : मुख्यमंत्री विजयन
केरल
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को अपने चुनावी घोषणापत्र में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के बारे में ‘‘चुप्पी'' साधने के लिए कांग्रेस की आलोचना की और आरोप लगाया कि यह दर्शाता है कि पार्टी इस विवादास्पद अधिनियम के बारे में बोलने से डर रही है। विजयन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र में पार्टी के सत्ता में वापस आने पर जीएसटी सहित संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन करने वाले कई अन्य कानूनों को रद्द करने का वादा किया है।
उन्होंने कहा कि यह देखा जाना चाहिए कि जब एक तरफ इन सभी कानूनों को निरस्त करने का वादा किया गया है, वहीं दूसरी तरफ सीएए के बारे में एक शब्द नहीं कहा गया है। उन्होंने केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी.डी. सतीशन के उस दावे पर भी सवाल उठाया कि पार्टी के घोषणापत्र में देश में भाषाई और धार्मिक अल्पसंख्यकों को सुरक्षा का आश्वासन देने का स्पष्ट उल्लेख है।