ट्रैफिक नियमों को लेकर सख्त इस इस्लामिक देश ने कर दी भारी कटौती
रियाद/नई दिल्ली.
सऊदी अरब उन देशों में से है जहां ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना वसूला जाता है। मगर सऊदी अरब सरकार ने यातायात उल्लंघन करने पर अपने लोगों को रियायत देने का फैसला किया। इस इस्लामिक देश ने जुर्माने पर 50 प्रतिशत की छूट दी है। यह नियम उन लोगों पर ही लागू होंगे जिन पर 18 अप्रैल, 2024 से पहले से जुर्माना लगा है। खलीज टाइम्स के मुताबिक, सऊदी अरब सरकार की तरफ से यह रियायत इस्लाम के पवित्र महीने रमजान को ध्यान में रख दी जा रही है। इस ऐलान के बाद से ट्रैफिक उल्लंघनकर्ता की जेब पर अब कम बोझ पड़ेगा।
रिपोर्ट की मानें इस कटौती का लाभ उठाने के लिए, उल्लंघनकर्ताओं को जुर्माने की तारीख से 6 महीने के भीतर अपने सभी जुर्माने का भुगतान करना होगा। हाल ही में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को प्याज की खेप और बढ़ा दी है। भारत की तरफ से किए जा रहे अधिक निर्यात से यूएई में प्याज की कीमतें कम हो जाएंगी। भारत ने यूएई को अब 10,000 टन प्याज निर्यात करने की अनुमति दी है, जिससे आने वाले दिनों में इस्लामिक देश में प्याज की कीमतें कम हो जाएंगी। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घोषणा अगले सप्ताह ईद-उल-फितर से कुछ ही दिन पहले की गई है। रमजान के महीने में इस्लामिक देश में प्याज, अन्य सब्जियों और मसालों जैसी उपभोग योग्य वस्तुओं की मांग काफी बढ़ गई थी। मांग बढ़ने की वजह से इनकी कीतमों में भी इजाफा देखा गया था।
यूएई में बढ़ गई थी प्याज की कीमतें
यूएई में प्याज की कीमतों में हाल ही में भारी वृद्धि हुई है। हाल के दिनों में जो प्याज दो से तीन दिरहम प्रति किलो बिकता था वह महंगाई के कारण सात दिरहम प्रति किलो से अधिक तक पहुंच गया है। विदेश व्यापार महानिदेशक ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात को 10,000 टन प्याज निर्यात करने की हालिया घोषणा भारत में वाणिज्य और व्यापार मंत्रालय के तहत काम करने वाली संस्था नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (एनसीईएल) के माध्यम से की जाएगी।
भारत ने पहले बंद कर दिया था निर्यात
यह 10,000 टन पिछले महीने यूएई को भेजे गए 14,400 टन के अतिरिक्त है। इससे पहले, भारत ने कुछ देशों को 79,150 टन निर्यात की शिपिंग को मंजूरी दी थी। दुनिया के सबसे बड़े प्याज निर्यातक देशों में से एक भारत ने घरेलू बाजारों में वृद्धि के कारण प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है।