विषय है सनातन संस्कृति की वैज्ञानिकता व वैश्विक स्वीकार्यता
रायपुर
रायपुर अभियंता परिषद् द्वारा रविवार को स्टेट डाटा सेन्टर, सिहावा भवन में व्याख्यान माला का आयोजन किया गया हैं जिसका विषय है सनातन संस्कृति की वैज्ञानिकता व वैश्विक स्वीकार्यता। जिसके मुख्यवक्ता डॉ विकास दवे निदेशक साहित्य अकादमी मप्र शासन भोपाल होगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राजेश कुमार त्रिपाठी डीन प्लानिंग एवं डेव्हलपमेंट, प्राध्यापक राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर करेगें।
अभियन्ता परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा विगत वर्ष 2016 से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक आद्य सरसंघचालक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार के जन्म दिवस चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर व्याख्यान माला का आयोजन करता आ रहा है। इस वर्ष 7 अप्रेल 2024 को हिन्दु नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सनातन संस्कृति की वैज्ञानिकता व वैश्विक स्वीकार्यता विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया है। व्याख्यान माला से पूर्व डॉ हेडगेवार के जीवन पर आधारित वृत चित्र एवं संस्कार भारती द्वारा नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया जाएगा।