खजुराहो में भाजपा को वॉकओवर नहीं देंगे: जीतू पटवारी
भोपाल
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को इंडी गठबंधन की बैठक हुई। इस बैठक में तय किया गया है कि खजुराहो लोकसभा सीट पर वह भाजपा को वॉक ओवर नहीं देगी। यहां पर किसी अन्य उम्मीदवार को कांग्रेस, सपा सहित इंडी गठबंधन के अन्य दल समर्थन देंगे। वहीं इस बैठक में लोकसभा चुनाव में प्रचार की रणनीति और खजुराहो से निरस्त हुए सपा उम्मीदवार के नामांकन को लेकर क्या किया जाए इस पर भी चर्चा हुई। बैठक में कांग्रेस के अलावा सपा, आप सहित अन्य दल के प्रदेश के चुनिंदा पदाधिकारी शामिल हुए।
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि खजुराहो सीट से कांग्रेस मैदान नहीं छोड़ने वाली। हम सभी ने तय किया है कि गठबंधन के सभी लोग मिलकर किसी एक उम्मीदवार को अपना समर्थन देंगे। पटवारी ने पन्ना कलेक्टर और जिला निवार्चन अधिकारी पर भी आरोप लगाए उन्होंने कहा कि कलेक्टर तीन घंटे तक अपनी कुर्सी पर नहीं आए। सपा उम्मीदवार 12 बजे से कार्यालय पर उपस्थित थे। पटवारी ने कहा कि उन्होंने कलेक्टर को दस बार फोन लगाया, लेकिन कलेक्टर ने उनका फोन नहीं रिसीव किया। इसके बाद उन्होंने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन से बात की, उन्होंने कहा कि कलेक्टर हस्ताक्षर करवा सकता है। वहीं सपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि कलेक्टर और भाजपा के लागे झूठ बोल रहे हैं। मीरा यादव ने नामांकन के दो सेट भरे थे। तीसरा सेट जमा करने के लिए हम लोग कार्यालय में थे, लेकिन कलेक्टर तीन घंटे तक नहीं आए।