मध्यप्रदेश

मोहन भागवत की सुरक्षा में बड़ी चूक, प्लेटफार्म पर वाहन लेकर पहुंचा युवक

इंदौर

 इंदौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। भागवत ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुंचे तो एक युवक बुलेट लेकर प्लेटफार्म तक पहुंच गया। बुलेट में लगे मॉडिफाई साइलेंसर से गोलियों जैसी आवाज सुनाई तो पुलिस अलर्ट हो गई। इधर-उधर देखने के बाद पुलिस को बुलेट पर एक युवक दिखाई दिखाई दिया। पुलिस ने तुरंत युवक को गिरफ्तार किया। घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि अफसर भी हैरान रह गए। युवक की तलाशी में पुलिस को कुछ नहीं मिला। बता दें कि घटना इंदौर रेलवे प्लेटफार्म पर शुक्रवार की रात को हुआ।  

पूरा मामला: कब, कैसे क्या हुआ
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात को संघ प्रमुख मोहन भागवत को इंदौर से गांधी नगर ट्रेन में बैठकर रवाना होना था। पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। चारों तरफ पुलिसकर्मी तैनात थे। तभी एक नंबर प्लेटफार्म पर एक युवक बुलेट लेकर आ गया। मॉडिफाई साइलेंसर लगा होने के कारण बुलैट से फटाखों और गोलियों की आवाज आ रही थी। बुलेट चालक ने जैसे ही आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने स्टंट दिखा रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया।

विदिशा का रहने वाला है युवक
युवक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने पूछताछ कि तो युवक ने अपना नाम इंदरराज दांगी बताया। पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि युवक विदिशा के नानकपुरा का रहने वाला है। वह सांवेर रोड़ स्थित एक कारखाना में सुपरवाइजर का काम करता है। वह स्टेशन में गाड़ी क्यों लेकर आया? इस बारे में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button