MP बोर्ड का रिजल्ट 14 को व CBSE की 10 वीं बोर्ड का परिणाम 15 को आएगा
रिजल्ट एनरोलमेंट नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर से चेक कर सकेंगे

भोपाल,RIN । एमपी बोर्ड का रिजल्ट 14 जुलाई की शाम 4 बजे आने का ऐलान माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र ने कर दिया है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने खासतौर पर 12वीं के नतीजे 31 जुलाई के पहले हर हाल में घोषित करने के लिए कहा है। वहीं दूसरी ओर सीबीएसई की दसवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे 15 जुलाई के आसपास कभी भी घोषित किए जा सकते हैं। बोर्ड की नतीजे जारी करने संबंधित तैयारियां लगभग हो गई हैं। इस बार रोल नंबर जारी न होने के कारण रिजल्ट एनरोलमेंट नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर से चेक होगा।सीबीएसई के क्षेत्रीय ऑफिस के सूत्रों ने बताया कि 15 से 17 जुलाई के बीच नतीजे घोषित किए जाने की जानकारी मिल रही है। गौरतलब है कि इस साल कोविड संक्रमण के चलते अप्रैल के पहले सप्ताह में 10वीं एग्जाम को रद्द कर दिया गया था। इसके बाद बोर्ड ने मूल्यांकन मानदंड जारी किया था। इसके अनुसार इवैल्यूएशन क्राइटेरिया के हिसाब से 10वीं के स्टूडेंट्स का मूल्यांकन 100 अंकों के आधार पर किया जाएगा। 20 अंक स्टूडेंट्स के इंटर्नल एसेसमेंट के दिए जाएंगे। स्कूलों द्वारा स्टूडेंट्स के इंटरनल असेसमेंट सीबीएसई बोर्ड द्वारा भेजे जा चुके हैं। बचे हुए 80 अंकों में से स्टूडेंट्स को उनके शिक्षण सत्र में हुई टेस्ट या परीक्षाओं के आधार पर दिए जाएंगे।
30 जून तक जमा किए थे अंक
सीबीएसई के स्कूलों को 10वीं के अंक जमा करने का काम 30 जून तक चला। उनसे अंक अपलोड करवाए थे। यह काम 11 जून को हो जाना था, लेकिन अंक जमा करने की तारीख 30 जून तक बढ़ाए जाने से अब रिजल्ट बनने की स्थिति बनी है।