राजनीति

अरुण गोविल ने बाबा साहब की प्रतिमा पर मार्ल्यापण के बाद अपना नामांकन दाखिल कर दिया, दिया संपत्ति का पूरा ब्योरा

नई दिल्ली
टीवी धारावाहिक रामायण के राम अरुण गोविल ने  भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान उनका पर्चा दाखिल कराने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंचे। अरुण गोविल ने बाबा साहब की प्रतिमा पर मार्ल्यापण के बाद केशव मौर्य और भाजपा नेताओं के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे। कलक्ट्रेट में डीएम व निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा, सिटी मजिस्ट्रेट व सहायक निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव के समक्ष नामांकन दाखिल किया। उनकी ओर से दो सेट में नामांकन दाखिल किए गए। एक सेट में महिला आयोग की सदस्य राखी त्यागी और दूसरे सेट में भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष डा.चरण सिंह लिसाड़ी को प्रस्तावक बनाया गया।

अरुण गोविल ने नामांकन पत्र के साथ हलफनामा भी दाखिल किया है। इसमें उनकी और पत्नी की पूरी संपत्ति का ब्योरा दिया गया है। इस ब्योरे के अनुसार अरुण गोविल के पास करोड़ों का प्लाट, फ्लैट, मर्सडीज कार, बैंक में भी एक करोड़ से ज्यादा कैश और लाखों का सोना सबकुछ है। अरुण गोविल की तरफ से जमा किए गए हलफनामे के अनुसार उनके पास 13194 वर्ग फुट का प्लाट है। पूणे में स्थित इस प्लाट को 2010 में खरीदा था। इसकी कीमत उस समय 45 लाख रुपये थे। आज इसकी कीमत 4.25 करोड़ रुपए हो है। उनके पास एक ऑफिस साउथ वेस्ट में है, जो 1393 वर्ग फुट में है। इसे 2017 में 52 लाख रुपये में खरीदा था। आज इसकी कीमत 1.42 करोड़ रुपए है।

शेयर बाजार में करोड़ों निवेश और 14 लाख के कर्जदार भी
अरुण गोविल के पास 375000 रुपये कैश है, जबकि बैंक अकाउंट में 10,34,9071 रुपए जमा हैं। शेयर बाजार में 1.22 करोड़ रुपए और म्यूचुअल फंड में 16.51 लाख रुपए का निवेश किया है। इनके पास एक 2022 मॉडल मर्सडीज कार है। इसकी कीमत 62,99,000 रुपये है। अरुण गोविल के पास 220 ग्राम सोने के आभूषण हैं। इनकी कीमत 10,93,291 रुपए है। अरुण गोविल के ने एक्सिस बैंक से 14.6 लाख का कर्ज भी है।

अरुण गोविल की पत्नी भी करोड़ों की मालकिन
अरुण गोविल की पत्नी श्रीलेखा गोविल के पास कैश 40,75,00 रुपए है। बैंक में 80,43,149 रुपये है। शेयर में 143,59,555 रुपए निवेश किया है। अरुण कियेशन में 15,65,971 रुपए लगे हैं। श्रीलेखा गोविल के पास 600 ग्राम सोने के आभूषण हैं। इनकी कीमत 32 लाख रुपये से ज्यादा है। अरुण की पत्नी के नाम अमरनाथ टॉवर्स अंधेरी वेस्ट मुंबई में 1127 वर्ग फुट का एक फ्लैट है। इस फ्लैट को 2001 में 49 लाख रुपये में खरीदा गया था। इसकी वर्तमान वैल्यू 2 करोड़ रुपए से ज्यादा है। वित्त वर्ष 2022-23 में इनकी पत्नी की आय 16.74 लाख रुपये तय की गई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button