राजनीति

लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की बारामती सीट पर ननद-भाभी के बीच होगा मुकाबला

नई दिल्ली
 लोकसभा चुनाव होने में अब एक महीने से भी कम का समय रह गया है। सात चरण में होने वाले आम चुनाव के लिए 19 अप्रैल से मतदान शुरू होगा। इसके मद्देनजर राजनीतिक दलों ने भी कमर कस ली है। इस बीच, कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। आज कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल चाकूरकर की बहु डॉ. अर्चना पाटिल भाजपा में शामिल हो गईं। जानिए सियासत से जुड़ी बड़ी खबरें
 
ननद-भाभी के बीच होगा मुकाबला
लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले महाराष्ट्र में सियासी तेवर दिखने लगे हैं। सूबे की हाईप्रोफाइल सीट बारामती पर ननद-भाभी आमने-सामने होंगी। यहां मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले के सामने उनकी भाभी (उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी) सुनेत्रा पवार चुनावी मैदान में हैं। एनसीपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बारामती निर्वाचन क्षेत्र से सुनेत्रा पवार के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है। वहीं, एनसीपी शरद खेमे से सुप्रिया सूले यहां से चुनाव लड़ रही हैं।
 
इस बीच,  तमिलनाडु के नीलगिरी संसदीय क्षेत्र से द्रमुक प्रत्याशी ए राजा के वाहन की जांच में ढिलाई बरतने के आरोप में चुनाव आयोग ने उड़नदस्ते के एक अधिकारी को निलंबित कर दिया। सूत्रों ने शनिवार को बताया कि आयोग ने यह कार्रवाई इसीलिए की क्योंकि वशिष्ट हस्तियों के प्रति नरम रवैया अपनाने से समान अवसर मुहैया कराने की व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।

मामला कुन्नूर के पास एक अंतरराज्यीय चेक पोस्ट का है। राजा के काफिले की जांच में ढिलाई के संबंध में मीडिया में कुछ खबरें आई थीं, जिसका आयोग ने संज्ञान लिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button