एलजी की बातों को लेकर सवाल किया तब सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘यह एक राजनीतिक साजिश है, जनता इसका जवाब देगी’
नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अदालत में पेश किया गया। अदालत में पेशी के दौरान सीएम केजरीवाल ने एलजी के उस बात का जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि जेल के अंदर से सरकार नहीं चलेगी। पेशी के वक्त जब पत्रकारों ने केजरीवाल से एलजी की बातों को लेकर सवाल किया तब सीएम केजरीवाल ने कहा, 'यह एक राजनीतिक साजिश है। जनता इसका जवाब देगी।'
अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत खत्म हुई थी। जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया था। दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट में सीएम केजरीवाल की पेशी थी। केजरीवाल को सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेश किया गया था। अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में ईडी ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि इस सुनवाई के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केरीवाल भी कोर्ट पहुंची थीं।
कोर्ट में पेश किए गए केजरीवाल, क्या करने जा रहे हैं खुलासा?
बता दें कि न्यायिक हिरासत में लिए जाने के बाद भी केजरीवाल ने अभी अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है और वो दिल्ली के मुख्यमंत्री बने हुए हैं। आम आदमी पार्टी का कहना है कि केजरीवाल सीएम बने रहेंगे और जेल से ही सरकार चलेगी। हालांकि, बातचीत में दिल्ली के उप राज्यपाल ने कहा था, 'मैं दिल्ली के लोगों को भरोसा दे सकता हूं कि सरकार जेल से नहीं चलेगी।'