35 लाख रुपये के डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर बामुंडा तालाब की अंगोर के पास गिरफ्तार
नागौर.
रोल थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 35 लाख रुपये के 234 किलो 870 ग्राम अवैध डोडा पोस्त की तस्करी करते हुए आरोपी प्रेमाराम पुत्र दुलाराम गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पिछले एक सप्ताह में करीब एक करोड़ रुपये के डोडा पोस्त जब्त किया है। बता दें कि नागौर पुलिस लगातार आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।
मंगलवार को नागौर जिले के रोल थाना पुलिस ने फरदोड गांव की सरहद में बामुंडा तालाब की अंगोर के पास आरोपी के कब्जे 234.870 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया। इसकी बाजार में कीमत 35,23,050 हैं। पिछले सप्ताह रोल थाना पुलिस ने करीब एक करोड़ से अधिक रुपये के डोडा पोस्त जब्त कर लिए। हरि कृष्ण, उप निरीक्षक, रोल थाना ने बताया कि मुखबिर सूचना मिली कि हरदोई गांव की सरहद स्थित बामुंडा तालाब के अंगोर में प्रेमाराम गुर्जर 12 प्लास्टिक कट्टो में 234.870 ग्राम डोडा पोस्त की तस्करी कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर हमने दबिश दी। आरोपी प्रेमाराम गुर्जर के कब्जे से 12 प्लास्टिक के कट्टे में भरे 234.870 किलोग्राम डोडा पोस्त चूरा जब्त किया, जिसकी बाजार कीमत 35 लाख 23 हजार 50 रुपये है। हमने पिछले एक सप्ताह में एक करोड़ रुपये के करीब अवैध डोडा पोस्त चूरा जब्त किया है। मामला एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर जांच शुरू कर दी।