देश

होली पर मिलेगी तीन दिन की छुट्टी, लेकिन घर जाएं तो कैसे, सीटें फुल, कहीं रिजर्वेशन नहीं

नई दिल्ली
 हर साल की तरह इस बार भी होली पर ट्रेनें फुल जा रही हैं। किसी भी ट्रेन में रिजर्वेशन उपलब्ध नहीं हैं। इस बार सीटों की डिमांड भी ज्यादा है, क्योंकि हफ्ते के पहले दिन सोमवार को त्योहार है। इस कारण तीन दिनों की छुट्टियां मिल रही हैं। अपने परिवार और सगे-संबंधियों के साथ होली मनाने के लिए लोग अपने गांव या शहर जाने के लिए ज्यादा इच्छुक दिख रहे हैं। वहीं, कुछ लोग लंबी छुट्टी में शहर के बाहर जाकर होली मनाने की भी तैयारी में हैं। इस वजह से फ्लाइट टिकट भी काफी महंगे हो गए हैं।

नॉर्दर्न रेलवे की तरफ से होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा भी कर दी गई है। स्पेशल ट्रेन की सबसे ज्यादा ट्रिप आनंद विहार से सूबेदारगंज के बीच चलाने की घोषणा की गई है। सूबेदारगंज से आनंद विहार के लिए ट्रेन 20 मार्च से शुरू होगी, जबकि आनंद विहार की तरफ से सूबेदारगंज के लिए 21 मार्च से। यह ट्रेन आनंद विहार से इटावा, कानपुर, फतेहपुर होते हुए सूबेदारगंज जाएगी। कुल 10 ट्रिप चलेंगी। इसी तरह आनंद विहार से मालदा के लिए चार ट्रिप चलेंगी। यह आनंद विहार से प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, भागलपुर होते हुए मालदा तक जाएगी।

इसके अलावा निजामुद्दीन से पुरी 4 ट्रिप, हजरत निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम के बीच 4 ट्रिप, सराय रोहिल्ला से मुंबई सेंट्रल के बीच 4 ट्रिप चलाई जाएंगी। इसके अलावा छपरा से सिकंदराबाद दो ट्रिप, गोरखपुर से महबूबनगर के बीच दो ट्रिप, भटिंडा से वाराणसी और अंबाला कैंट से कटिहार के बीच भी 2 ट्रिप चलाई जाएंगी। रेलवे का कहना है कि होली को देखते हुए रेल यात्रियों के लिए यह सुविधा शुरू की जा रही है। स्टेशनों पर भीड़ मैनेजमेंट के लिए स्पेशल तैयारी भी की गई है।

वहीं, आम दिनों में दिल्ली से पटना के लिए फ्लाइट टिकट का दाम चार से पांच हजार के बीच होता है। लेकिन, होली के मद्देनजर बुधवार को ही एयर टिकट रेट 10 हजार से ऊपर पहुंच गया है। 23 मार्च को 14 हजार तक पहुंच गया है। वहीं, दिल्ली से देवघर के लिए बुधवार से रविवार के बीच का फ्लाइट टिकट दस हजार से भी ज्यादा का हो गया है, जबकि होली के दिन 25 मार्च को यह कम होकर 5 हजार के आसपास है। कानपुर का भी एयर टिकट बढ़ गया है। जो आम दिनों में तीन हजार से नीचे रहता है, वह अभी पांच से नौ हजार के बीच मिल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button