बालों में मेहंदी के फायदे: सिर्फ रंग नहीं, बल्कि यहाँ भी हैं अनेक लाभ!
ज्यादातर मेहंदी का इस्तेमाल हाथों पर लगाने के लिए किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है? सदियों से, मेहंदी की खूबसूरती को निखारने के लिए किया जाता रहा है.
वैसे तो ज्यादातर लोग बालों को रंगने के मकसद से मेहंदी लगाते हैं, लेकिन वास्तव में यह हेयर को कलर करने से ज्यादा फायदे पहुंचाता है. यदि आप भी मेहंदी के इन फायदों से अनजान हैं तो इस लेख में इसे डिटेल में पढ़ सकते हैं.
हेयर कंडीशनिंग
मेहंदी बालों को मॉइस्चराइज करता है और घना बनाता है. मेहंदी लगाने से बालों का टूटना कम हो जाता है साथ ही इसकी चमक भी बढ़ जाती है.
डैंड्रफ कम करता है
मेहंदी में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्कैल्प को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. यह डैंड्रफ को कम करने और बालों के गिरने को रोकने में भी मदद करता है.
हेयर ग्रोथ
हेना स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देता है, जिससे बालों जड़ से मजबूत होते हैं और इनका विकास तेजी से होता है.
बालों में मेहंदी कितनी बार लगानी चाहिए
मेहंदी को बालों में रोज लगाने की जरूरत नहीं होती है. इसके फायदों को पाने के लिए महीने में एक बार बालों में मेहंदी लगाना ही काफी होता है. लेकिन तासीर ठंडी होने के कारण जुकाम या बुखार होने पर सिर में मेहंदी नहीं लगानी चाहिए.
इन बातों का ध्यान रखना जरूरी
हमेशा अच्छी गुणवत्ता वाला प्राकृतिक हेना चुनें.
अगर आपकी स्कैल्प पर कोई घाव या जलन है तो हेना का इस्तेमाल न करें.
हेना को बालों में लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.