Naxalite Encounter: पुलिस मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, शव और हथियार बरामद
बीजापुर.
नक्सल प्रभावित बेदरे थाना क्षेत्र के हिंगमेटा के जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं, घटनास्थल से पुलिस ने नक्सलियों के शव के साथ हथियार व विस्फोटक सामान बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित बेदरे थाना क्षेत्र के हिंगमेटा व लंका के जंगलों में इंद्रावती एरिया कमेटी के प्लाटून नंबर 16 कमांडर मल्लेश, माड़ डिवीजन कंपनी नंबर 1 के कमांडर अरुण उर्फ रूपेश व 20 से 25 अन्य नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।
इस पर बीजापुर डीआरजी व बेदरे थाना की संयुक्त पार्टी गुरुवार को नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान शुक्रवार की शाम पांच बजे के करीब हिंगमेटा के जंगलों में पुलिस व नक्सलियों के मध्य मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं, जवानों ने हिंगमेटा के जंगल में नक्सलियों के कैम्प को ध्वस्त किया है। मौके से सर्चिंग के दौरान हथियार, विस्फोटक व नक्सली सामान बरामद किया गया है। खबर लिखे जाने तक मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस ने विस्तृत जानकारी पृथक से भेजने की बात कही है।