देश

होली के त्योहार पर रेलवे चलाएगा कटरा, मुंबई, दिल्ली के लिए स्पेशल रेल सेवा

सिरोही/उदयपुर.

रेलवे प्रशासन होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए उदयपुर-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर, उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर, उदयपुर-कटिहार-उदयपुर, मुम्बई सेट्रल-दिल्ली सराय-मुम्बई सेट्रल, वलसाड-खातीपुरा (जयपुर)-वलसाड, वलसाड-हिसार-वलसाड और दरभंगा-दौराई (अजमेर)-दरभंगा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन करेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के पीआरओ अशोक चौहान के अनुसार 09603/09604, उदयपुर-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर स्पेशल (02 ट्रिप)- गाड़ी संख्या 09603, उदयपुर-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.03.24 व 26.03.24 को (02 ट्रिप) उदयपुर से मंगलवार को 23.00 बजे रवाना होकर बुधवार को जयपुर स्टेशन पर 07.10 बजे आगमन और 07.20 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को 03.10 बजे श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09604, श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर स्पेशलरेलसेवा दिनांक 21.03.24 व 28.03.24 को (02 ट्रिप) श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा से गुरुवार को 07.00 बजे रवाना होकर शुक्रवार को जयपुर स्टेशन पर 01.20 बजे आगमन व 01.30 बजे प्रस्थान कर 09.45 बजे उदयपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, चरखी दादरी,  भिवानी, हांसी, हिसार, लुधियाना, जालन्धर कैंट व जम्मूतवी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 02 सेकेंड एसी, 07 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डब्बे होंगे।

09619/09620, उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर स्पेशल (02 ट्रिप)- गाड़ी संख्या 09619, उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.03.24 व 27.03.24 को (02 ट्रिप) उदयपुर से बुधवार को 23.00 बजे रवाना होकर गुरुवार को 14.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09620, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.03.24 व 28.03.24 को (02 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से गुरुवार को 18.05 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 08.40 बजे उदयपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में जावर, जय समन्द रोड, सेमारी, डूंगरपुर, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, अहमदाबाद, नडियाद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, दहानू रोड व वसई रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 04 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

09623/09624, उदयपुर-कटिहार-उदयपुर स्पेशल (02 ट्रिप)- गाड़ी संख्या 09623, उदयपुर-कटिहार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.03.24 व 26.03.24 को (02 ट्रिप) उदयपुर से मंगलवार को 16.05 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.10 बजे आगमन व 23.20 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 02.45 बजे कटिहार  पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09624, कटिहार-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.03.24 व 28.03.24 को (02 ट्रिप) कटिहार से गुरूवार को 15.00 बजे रवाना होकर शुक्रवार को जयपुर स्टेशन पर 19.00 बजे आगमन व 19.10 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 04.15 बजे उदयपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराकैंट, शमशाबाद, इटावा, गोविन्दपुरी, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगु सराय, खगरिया व नवगछिया स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 01 सेकेंड एसी, 04 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 द्वितीय शयनयान, 03 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 16 डिब्बे होंगे।

09003/09004, मुम्बई सेंट्रल-दिल्ली सराय-मुम्बई सेंट्रल स्पेशल (02 ट्रिप)- गाड़ी संख्या 09003, मुम्बई सेंट्रल-दिल्ली सराय स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.03.24 व 29.03.24 को (02 ट्रिप) मुम्बई सेंट्रल से शुक्रवार को 16.00 बजे रवाना होकर शनिवार को 14.25 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09004, दिल्ली सराय-मुम्बई सेंट्रल स्पेशल  रेलसेवा दिनांक 23.03.24 व 30.03.24 को (02 ट्रिप) दिल्ली सराय से शनिवार को 17.25 बजे रवाना होकर रविवार को 15.25 बजे मुम्बई सेंट्रल पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, आबूरोड, मारवाड, अजमेर, फुलेरा, रींगस, रेवाड़ी, गुडगॉव व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सेकेंड एसी, 02 सेकेंड एसी, 06 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 03 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

09029/09030, वलसाड-खातीपुरा (जयपुर)-वलसाड स्पेशल (02 ट्रिप)- गाड़ी संख्या 09029, वलसाड-खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.03.24 व 28.03.24 को (02 ट्रिप) वलसाड से गुरुवार को 02.45 बजे रवाना होकर 19.30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09030, खातीपुरा (जयपुर)-वलसाड स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.03.24 व 28.03.24 को (02 ट्रिप) खातीपुरा से गुरुवार को 20.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 13.00 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 20 द्वितीय शयनयान व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button