छत्तीसगड़

मंदिर बना दिया तारीख भी बता दिया, रजनाथ का कांग्रेस पर निशाना

रायपुर.

रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में भाजपा की 'किसान महाकुंभ' जनसभा का आयोजन किया गया जिसे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह संबोधित किया। किसान महाकुंभ को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिह ने कहा कि लंबे अरसे के बाद किसी सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के लिए जनता के सामने खड़ा हूं। आप लोगों ने फूलों का हार पहनाकर हम लोगों का स्वागत किया है, लेकिन आप जानते हैं स्वागत, अभिनंदन, दुआ सलाम एक तरफा नहीं होना चाहिए। इसीलिए आप लोगों को जय जोहार।

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि दिसंबर में आप लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को बेहद प्यार किया और भारतीय जनता पार्टी की स्पष्ट बहुमत के आधार पर सरकार बनी। लंबे अरसे बाद पहली बार कोई आदिवासी सीएम बना। सीएम साय के नेतृत्व में राज्य तेजी से तरक्की कर रहा है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने यहां का खजाना खाली कर दिया था। अब बीजेपी की सरकार खजाना भरने का काम कर रही है। यह काम बीजेपी ही कर सकती है। छत्तीसगढ़ किसानों का गढ़ रहा है। यहां के किसान देश की तरक्की में योगदान दे रहे हैं। किसानों को हर साल छह हजार रुपये दिए जा रहे हैं। किसानों के खाद और बीज की कीमत हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने रूस यूक्रेन के युद्ध में भी किसानों के साथ खड़े रहे। किसानों की परेशानी हम सबकी परेशानी है। आप भरोसा रख कर जाइए समय लगता है छह महीने या सालभर। ये राजनाथ सिंह की गारंटी नहीं है पीएम मोदी की गारंटी है। पीएम मोदी ने मोटा अनाज यानी मिलेट्स का प्रचार किया।पीएम मोटा अनाज खाते हैं और मैं भी मोटा अनाज खाता हूं। राजनाथ सिंह ने कहा कि 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ चुके हैं। हम देश में एक भी गरीब नहीं रहने देंगे। एक भी झोपड़ी नहीं रहने देंगे। सबको पक्का मकान देंगे।

राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार गेहूं का समर्थन मूल्य एक हजार 40 रुपए देती थी। बीजेपी सरकार दो हजार से ज्यादा देगी। किसानों को 300 यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी। बीजेपी सरकार जो कहती है वो करती है। कांग्रेस तंज कसते हुए कहती थी कि मंदिर बनायेगे पर तारीख नहीं बताएंगे, लेकिन हमने तारीख भी बता दिया और मंदिर भी बना दिया। आज पीएम मोदी की बात विश्व सुनता है। यही बीजेपी सरकार की काबिलियत है। कांग्रेस सरकार में कहा जाता था भारत गरीबों का देश है। पीएम मोदी ने भारतीय छात्रों को देश लाने के लिए रूस और यूक्रेन से चार घंटे के लिए युद्ध रुकवा दिया था। ये है भारत की हैसियत और स्वाभिमान। वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने जनसभा को संबधित करते हुए कहा कि तीन माह पहले प्रदेश में एक ही नारा था, अब नहीं सही सहबो बदल के रहीबो, अब एक बार फिर नारा है अबकी बार मोदी सरकार। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी गांव, गरीब, किसान की चिंता करते हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार गांव, गरीब, किसान की चिंता नहीं करती थी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने गावों में सड़क बिछाकर लोगों को कई सुविधाएं दी हैं। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दो बातें फेमस हैं, विष्णुदेव की सरकार पालनहारी सरकार है। प्रदेश की सरकार सरल सरकार है। फसल बीमा और किसान क्रेडिट कार्ड की सौगात केंद्र की बीजेपी सरकार ने दी। गांव के किसानों का आंकलन करने वाली सरकार केंद्र की बीजेपी सरकार है। आने वाला चुनाव मोदी सरकार का चुनाव है हमारा तो चुनाव हो चुका है।

किसान महाकुंभ को संबोधित करते हुए भारतीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों ने बीजेपी को जिताकर यह संदेश दिया है कि जनता सुशासन चाहती है। चाहर ने आगे कहा कि मैंने कुंभ सुना था। किसान महाकुंभ पहली बार सुना है। यहां किसानों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। वहीं किसान महाकुंभ को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि कल दोपहर 2:00 बजे महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी की जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल जुड़कर महिलाओं को महतारी वंदन योजना की राशि जारी करेंगे। 12 तारीख को किसानों को उनके धान की अंतरराशि 917 रुपए प्रदान की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button