मध्यप्रदेश

मेहरबान को मिल गया उसके सपनों का घर

सफलता की कहानी

भोपाल

मेहरबान का बरसों पुराना एक बड़ा सपना साकार हो गया है। पक्के घर में रहने की उसकी तमन्ना प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद से पूरी हो गई है। मेहरबान अपने परिवार के साथ पक्के घर में खुशी-खुशी जीवनयापन कर रहे हैं।

आगर-मालवा जिले के कुशलपुरा गाँव के मेहरबान सिंह बताते हैं कि पहले वे झोपड़ीनुमा कच्चे जीर्ण-शीर्ण घर में रहते थे। कच्चे घर में यहां वहां से पानी टपकता था। हर साल सर्दी-गर्मी-बारिश की परेशानियों से उनका जीना मुहाल था। दूसरों के पक्के घर देखकर वे हमेशा सोचते थे कि उनका पक्का घर कब बन पायेगा। वे बड़ी लाचारी के दिन थे। पर प्रधानमंत्री आवास योजना उनके जीवन में बहार लेकर आई है। इस योजना में पात्र होने पर मेहरबान को खुद का नया पक्का घर मिल गया है। अब मेहरबान को कच्चे घर की ढेरों कठिनाइयों से हमेशा के लिए निजात मिल गई है। पक्का घर बनाकर देने के लिये मेहरबान सरकार की इस योजना से बेहद खुश हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बार-बार आभार जताते हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button