बिज़नेस

सेंसेक्स पहली बार 74000 के पार, ये 5 शेयर बने रॉकेट!

मुंबई

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में एक बार फिर इतिहास रच दिया है. बुधवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) जबरदस्त उछाल के साथ पहली बार 74000 के लेवल को पार कर गया. सेंसेक्स ने करीब 400 अंकों की तेजी के साथ कारोबार के आखिरी घंटे में ये कमाल कर दिखाया. बाजार का दूसरा प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) भी 100 अंकों से ज्यादा चढ़कर ट्रेड कर रहा था.

उतार-चढ़ाव के बीच लगाई लंबी छलांग
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर मार्केट गिरावट के साथ ओपन हुआ था. सेंसेक्स 73,587.70 के लेवल पर खुला था. इसके बाद दिनभर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. कभी सेंसेक्स और निफ्टी लाल से हरे रंग में कारोबार करते, तो कभी फिर गिरावट आ जाती. लेकिन शेयर बाजार में आखिरी घंटे के कारोबार के दौरान BSE Sensex ने लंबी छलांग लगा दी और खबर लिखे जाने तक 432 अंक की जोरदार तेजी लेते हुए 74,109.13 के स्तर पर पहुंच गया. ये शेयर बाजार के इतिहास में पहली बार है, जबकि सेंसेक्स ने ये स्तर पार किया है.

Sensex की चाल की अगर बात करें तो 73,587.70 पर ओपन होने के बाद ये इंडेक्स 73,321.48 के लो-लेवल तक गया, तो वहीं 74,111.82 के नए हाई लेवल को छू लिया. इससे पहले मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स 73,677.13 के लेवल पर क्लोज हुआ था.

Nifty भी जोरदार तेजी से भागा
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी एकदम से तेज भागने लगा और खबर लिखे जाने तक 3.15 बजे पर ये 112 अंक उछलकर 22,400 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. शेयर बाजार की शुरुआत के साथ 22,327.50 के लेवल पर ओपन होने के बाद निफ्टी 22,224.35 के लो-लेवल और 22,497.20 के हाई लेवल तक पहुंचा था.

इन शेयरों की दम पर उछला बाजार
बीएसई में लिस्टेड जिन कंपनियों की दम पर सेंसेक्स ने नया मुकाम हासिल किया है. उनमें पांच सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में Kotak Bank (2.45%), Bharti Airtel (2.23), Axis Bank (2.07%), SunPharma (1.87%) और HCL Tech Share (1.69%) शामिल हैं. इसके साथ ही बाजार एनएसई पर Tata Chemical (11%), Max Healthcare (4%), Pidilite Industry (4.8%) और Varun Bevrage (4%) की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.

SBI ने भी किया है कमाल
इसके अलावा Mahindra&Mahindra, TCS, Titan, ICICI Bank, ITC, SBI, HDFC Bank के शेयरों में भी तेजी दर्ज की गई. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने भी बुधवार को सेंसेक्स की तरह ही नया मुकाम हासिल किया है. बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन (SBI Market Cap) 7 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है. एसबीआई का शेयर हरे निशान पर 784.05 रुपये पर क्लोज हुआ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button