सिरोही : पांच साल से फरार डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार
सिरोही/जयपुर.
पालडीएम पुलिस टीम ने पांच साल से फरार डोडा पोस्त तस्कर को गिरफ्तार किया है। वह जिलास्तरीय टॉप-10 में शामिल एक हजार रुपये का इनामी आरोपी है। पुलिस के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशन में वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पालडीएम थानाधिकारी हुकम सिंह की अगुवाई में टीम द्वारा ढीमडा, पुलिस थाना वल्लभनगर, जिला उदयपुर निवासी रमेशचन्द्र डांगी पुत्र गंगाराम डांगी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी डोडा पोस्त तस्कर है।
बीते पांच साल से फरार चल रहा था। इसके साथ ही वह जिलास्तरीय टॉप-10 में चयनित इनामी था। उस पर पुलिस अधीक्षक ने एक हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस के अनुसार 13 जनवरी 2023 को तत्कालीन थानाधिकारी पुलिस थाना सिरोही सदर द्वारा नाकाबंदी के दौरान डस्टर वाहन से 205 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया था।
इस प्रकरण में डोडा पोस्त तस्कर वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया था। इस मामले में अज्ञात मुल्जिम की तलाश शुरू की गई थी। इसके बाद अज्ञात आरोपी को ट्रेसआउट कर मामले में नामजद कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट एवं डोडा पोस्त सहित विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज है। आरोपी की गिरफ्तारी की कारवाई में पालड़ीएम पुलिस थाना के कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल मोहनलाल, कांस्टेबल दिनेश कुमार, डीसीआरबी सिरोही के कांस्टेबल रमेश कुमार एवं नरेंद्र कुमार सम्मिलित रहे। कांस्टेबल जितेंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही।