छत्तीसगड़
GPM: गर्भवती और शिशु की इलाज में लापरवाही बरतने से मौत
पेंड्रा.
जिले में एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल खुल गई है। अस्पताल में सही समय पर इलाज नहीं मिलने से एक जच्चा और बच्चा दोनों की मौत होने का मामला सामने आया है। मामले में पेंड्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ स्टाफ नर्स और ड्यूटी में तैनात चिकित्सकों पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप है। वहीं मामले में जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने चुप्पी साध ली है।
दरअसल, पूरा मामला पेंड्रा के अमारू गांव का है। जहां रहने वाली गर्भवती महिला यशोदा यादव पति राकेश यादव की आज मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने पेंड्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ नर्स पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा गर्भवती को बेहतर और सुरक्षित प्रसव के लिए गांव से मितानिन के साथ पेंड्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था।