देश

SandeshKhali: कोलकाता से संदेशखाली के लिए रवाना हुई तथ्य ढूंढने वाली टीम

कोलकाता.

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित संदेशखाली गांव इन दिनों चर्चा में है। गांव की महिलाओं ने आरोप लगाया है कि टीएमसी नेता शाहजहां शेख ने उनकी जमीन पर कब्जा करने के साथ-साथ कुछ महिलाओं के साथ यौन शोषण भी किया है। बंगाल की पूरी सियासत अभी संदेशखाली के ईर्दगिर्द भटक रही है। एक के बाद एक जांच टीम गांव का दौरा कर रही है।

अब रविवार को कोलकाता हवाईअड्डे से संदेशखाली के लिए तथ्य ढूंढने वाली एक टीम रवाना हुई है। हरियाणा पुलिस के पूर्व आईजी राजपाल सिंह ने बताया, ' हम उन तीन जगहों पर जा रहे हैं, जिनका उच्च न्यायालय के आदेश में जिक्र किया गया है।'

    #WATCH | West Bengal: A fact-finding team leaves for Sandeshkhali from Kolkata Airport.

    Former IG of Haryana Police, Rajpal Singh says,"…We are going to three places which are indicated in the High Court order." pic.twitter.com/LRsCJYQnWS

क्या है संदेशखाली विवाद
कोलकाता से लगभग 100 किलोमीटर दूर, सुंदरबन की सीमाओं पर स्थित संदेशखाली इलाका एक महीने से अधिक समय से शाहजहां और उनके समर्थकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के साथ उबाल पर है। दरअसल गांव की महिलाओं ने बीते दिनों आरोप लगाए थे कि टीएमसी नेता शाहजहां शेख और अन्य टीएमसी नेताओं ने उनकी जमीनों पर कब्जा कर लिया और कुछ महिलाओं ने टीएमसी नेताओं पर यौन शोषण के भी आरोप लगाए थे। इसे लेकर संदेशखाली में महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ता भी संदेशखाली में प्रदर्शन कर रहे हैं। शाहजहां शेख राशन घोटाले में आरोपी है और बीते दिनों ईडी टीम पर हुए हमले में भी शाहजहां शेख आरोपी है। वहीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा पर इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button