देश

Rajasthan: प्रदेश भाजपा में बड़े बदलाव, कांग्रेस से आईं ज्योति मिर्धा उपाध्यक्ष बनी

जयपुर.

लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा ने प्रदेश में संगठन की नई टीम का एलान कर दिया है। इसमें कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुईं पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा को प्रदेश उपाध्यक्ष के तौर पर संगठन में जगह दी गई है। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने नई कार्यकारिणी घोषित की है, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवणसिंह बगड़ी और संतोष अहलावत को महामंत्री बनाया गया है। साथ ही कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुईं पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा को उपाध्यक्ष के तौर पर संगठन में शामिल किया गया है।

महामंत्री मोतीलाल मीणा को महामंत्री की जगह उपाध्यक्ष व ओमप्रकाश भड़ाना को महामंत्री बनाया गया है। नई टीम में जातिगत संतुलन साधने की पूरी कोशिश की गई है। महिला और युवाओं को भी संगठन में तरजीह दी गई है। भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रभुलाल सैनी को भी संगठन में जगह दी गई है। नई टीम में एससी-एसटी, ओबीसी, सामान्य वर्ग को प्रतिनिधित्व दिया गया है। टोंक, सवाई माधोपुर से सांसद सुखबीर सिंह जोनापुरिया की संगठन से छुट्टी कर दी गई है, वहीं विधायक बाबा बालकनाथ को संगठन में जगह मिली है।

संगठन की नई टीम
दामोदर अग्रवाल, जितेंद्र गोठवाल, श्रवणसिंह बगड़ी, संतोष अहलावत और ओमप्रकाश भड़ाना को महामंत्री बनाया गया है। नारायण पंचारिया, बाबा बालकनाथ, चुन्नीलाल गरासिया, मुकेश दाधीच, अजयपाल सिंह, प्रभुलाल सैनी, सीआर चौधरी, मोतीलाल मीणा, ज्योति मिर्धा, नाहरसिंह जोधा को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। विजेंद्र पूनियां, वासुदेव चावला, पिंकेश पोरवाल, भूपेंद्र सैनी, महेंद्र कुमावत, अनंतराम विश्नोई, सावलाराम देवासी, अनुसूइया गोस्वामी, स्टेफी चौहान, अजीत मंडन, मिथलेश गौतम, आईदान सिंह भाटी और अनिता कटारा को प्रदेश मंत्री बनाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button